भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा महिला सुरक्षा व बाल संरक्षण हेतु किये गये नवाचारों एवं अभियानों की डीजीपी श्री सक्सेना ने की सराहना…

Report by – साहिल
MN- 8878420082

भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा महिला सुरक्षा व बाल संरक्षण हेतु किये गये नवाचारों एवं अभियानों की डीजीपी श्री सक्सेना ने की सराहना

पुलिस विभाग के कार्यालय परिसर के जीर्णोद्धार के लिये तथा नागरिक सुविधाएं बेहतर बनाने के लिये पुलिस मुख्यालय द्वारा अनुदान प्रदान किया गया था, जिसके अंतर्गत भोपाल पुलिस कमिश्नरेट में नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिये विषेष प्रयास किये गये है और बिल्डिंग का डिजाईन उसी अनूरूप बनाया गया है।

इसी के अंतर्गत महिला थाना को विशेष रूप से प्रोजेक्ट के रूप में लिया गया। साथ ही विक्टिम फ्रेंडली स्टेशन का निर्माण किया जाये। करीब 20 वर्ष पुरानी महिला थाने की बिल्डिंग का जीर्णोद्धार करने के उदेष्य से विस्तृृत नई योंजना बनाई गई तथा विक्टिम फ्रेंडली स्टेशन का जीर्णोद्धार कर इसे निर्मित किया गया। जिसका अवलोकन डीजीपी श्री सुधीर सक्सेना एवं एडीजी प्लानिंग श्री अनिल कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त श्री मकरंद देउस्कर एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री सचिन अतुलकर एवं समस्त डीसीपी व अन्य अधिकारी मौजद रहे।

डीजीपी श्री सक्सेना ने महिला थाने में प्रथम आगमन तथा विक्टिम फ्रेंडली पुलिसिंग के अंतर्गत विक्टिम सपोर्ट होने से प्रथम कार्यवाई प्रारम्भ होने के अवसर पर महिला थाना प्रभारी व स्टॉफ को बधाई दी गईं तथा वहां उपस्थित सोशल वर्कर्स तथा सामाजिक संस्थाओं को भी सहयोग हेतु आव्हान किया। डीजीपी श्री सक्सेना ने विशेष रूप से प्रतीक्षालय कक्ष तथा विक्टिम सपोर्ट कक्ष की सराहना की एवं विजीटर्स फेसिलीटेशन विंडो के नए प्रयोग की भी सराहना की।

इसी के साथ उन्होने महिला थाना प्रभारी से महिला अपराधों की जानकारी ली तथा महिला अपराधो के बदलते हुए ट्रेंड से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर महिला सुरक्षा शाखा के अधिकारी एडिशनल डीसीपी श्रीमती ऋचा चौबे एवं एसीपी श्रीमती निधी सक्सेना को विशेष रूप से निर्देशित किया। महिला अपराध मे इस नवाचार को विशेष रूप से सराहना कर पुलिस कमिश्नर को बधाई दी।

उपरांत एसीपी टीटी नगर पुनर्नियोजित कार्यालय परिसर का भी अवलोकन किया गया। पूर्व में अत्यधिक खराब हालत में इस भवन में यहां पूर्व में SJPU भी थी, उसका पुनर्निरीक्षण कर भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा पुलिस मुख्यालय से प्राप्त अनुदान राशि से उसको नए स्वरूप में विकसित किया गया और वहां पर एसीपी के कोर्ट रूम को भी बनाया गया। कमिश्नरेट व्यवस्था आने के बाद पुलिस अधिकारियों का दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत मजिस्ट्रेट की शक्तियां/पावर प्राप्त होने पर एसीपी का कोर्ट किस प्रकार संचालित होता है और किस प्रकार से कार्य संपादित होता है, इस संबण्ढ़ मे उन्होने डीसीपी स्तर के अधिकारियों से विस्तृत रुप से चर्चा की तथा एसीपी टीटीनगर श्री चंद्रशेखर पाण्डे को विशेष रूप से उनके क्षेत्र अंतर्गत जितनी भी कार्यवाही हुई है, उसकी समीक्षा की गई।

इसके बाद उन्होने एडीजी प्लानिंग व अन्य अधिकारियों को सूचित किया कि भोपाल व इंदौर पुलिस कमिश्नरेट मे समस्त एसीपी कार्यालयों मे एक नवसुसज्जित कोर्ट परिसर टी टी नगर एसीपी कार्यालय के अनुरुप बनाया जाये। इसी मापदंड के अनुरुप बनाया जाये, ऐसे निर्देश भोपाल व इंदौर पुलिस कमिश्नर को देकर के पुलिस मुख्यालय की योजना शाखा को इसके आवंटन देने के भी निर्देश दिये।

तृतीय चरण में नवसुसज्जित SJPU (विशेष किशोर पुलिस इकाई) का भ्रमण किया गया। यह इकाई प्रत्येक जिलों मे एक ऐसा कार्यालय होता है, जिसमे विधि विरोधी बालकों को या ऐसे बालक/बालिकाएं जो कि अपराध या अन्य तरीके से पीड़ित हो, अथवा उनसे प्रभावित हो उनके सहयोग एवं उनके अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु इस स्थान पर रखा जाता है।

उक्त SJPU इकाई को भोपाल पुलिस कमिश्नरेट में नवनिर्मित श्यामला हिल्स थाने के प्रथम तल पर रखा गया है और इसे बड़ी ही सुंदरता से एवं समस्त नियमों का पालन करते हुए विक्टिम फ्रेंडली स्पेस के रुप में बनाया गया है, जिसमे चाइल्ड फ्रेंडली रूम को निर्मित किया गया है तथा उनकी मनोवैज्ञानिक काऊंस्लिंग व अन्य व्यवस्थाओ का भी ध्यान दिया गया है।

इसके साथ ही इसमे सिविल सोसाइटी सपोर्ट यूनिट भी बनाया गया है, जिसमे सामाजिक कार्यकर्ता किस प्रकार से बाल संरक्षण मे पुलिस के साथ मिलकर काम करें। इस हेतु स्थाई संवाद उनसे स्थापित हो सके, इसके लिये सिविल सोसाइटी फेसिलीटेशन रूम भी निर्मित किया गया है। इसमे सेफ सिटी पार्टनर के सभी Ngo एवं अन्य समाजिक संस्थाएं इसमे शामिल होकर मिटिंग व प्रशिक्षण लेने की भी सुविधा अतिरिक्त रुप से इसमे प्रदान की गई हैं।

इस प्रकार डीजीपी श्री सक्सेना द्वारा SJPU का अवलोकन कर उन्होने वहां पर उप्लब्ध इससे जुड़े हुए अधिकारी एडिशनल डीसीपी श्रीमती ऋचा चौबे, SJPU प्रभारी इन्पेक्टर श्रीमती उर्मिला ठाकुर व SJPU इकाई जो कि भोपाल मे एकमात्र संस्था है, इसकी भी सराहना की साथ ही व आरम्भ संस्था की संचालिका श्रीमती अर्चना सहाय को भी बधाई दी।

इसके अतिरिक्त उन्होने ऐसे विधि विरोधी बालक बालिकाएं जो पूर्व मे किसी भी अपराधिक परिस्थिती से ग्रसित थे उनका किस तरह से समाज मे एकीकरण हुआ है । ऐसे बालक बालिकाओं के जीवन वृतांत सुने और उन्हे भविष्य मे जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा प्रदान की।

इस कार्यक्रम मे सेफ सिटी पार्टनर के समस्त NGO आंरभ, मुस्कान, उदय, बचपन, संगीनी इत्यादि संस्थाएं शामिल हुए थे, उनके सभी सदस्यों को शुभकानाएं दी। भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा बाल संरक्षण मे बहुत अच्छा कार्य करने के लिये भोपाल पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कमिश्नर को विशेष रूप से बढ़ाई देकर आगे भी अच्छे कार्य जारी रखने के निर्देश दिये। उन्होने थानो पर पदस्थ बाल कल्याण अधिकारियो हेतू विशेष रूप से सक्रीय भूमिका निभाने हेतू उपस्थित समस्त डीसीपी को भी निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!