प्रकृति संरक्षण शोध संस्थान समिति द्वारा विश्व एनजीओ दिवस का कार्यक्रम किया गया

Riport By-पंकज शुक्ला

रीवा 27 फरवरी 2023 को प्रकृति संरक्षण शोध संस्थान समिति द्वारा विश्व एनजीओ दिवस का कार्यक्रम किया गया जिसकेे मुख्य अतिथि रहे एनजीओ की अध्यक्षा एवं जनपद सदस्य व महिला बाल विकास , अध्यक्ष सीमा त्रिपाठी जी विश्व एनजीओ दिवस का सार समझाया और प्रकृति क्या है प्रकृति का संरक्षण कैसे करना चाहिए बताया अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि जल अग्नि वायु यह सब प्रकृति में ही आते हैं और इनको एक प्रदूषित ना किया जाए तो मानव जीवन खुशहाल हो सकता है यदि हमें पेड़ों से शुद्ध हवा मिले तो करोना जैसी महामारी भी नहीं आ सकती ऐसे युवाओं को जागरण कर गांव गांव जाकर समझाना और बताना जरूरी है ताकि आने वाली पीढ़ियां सुंदर जागरूक और सजग हो सके खुशबू मिश्रा जी ने मंच में विशिष्ट अतिथि के रूप में मच स्वीकार कर ग्राम पंचायत डोल , युवा प्रतिभावान सरपंच कि , प्रतिभा स्थापित करने का एक बेटी होने के गौरव , उदाहरण के रूप में अपने आप को प्रस्तुत किया खुशबू मिश्रा जी ने कहा बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है बेटियों को समाज यदि कम आंकने की भूल कर रहा है तो बिल्कुल भी ऐसा नहीं है बल्कि बेटियां भविष्य की वह ऊर्जा वह ताकत है जो विश्व में भारत के इतिहास का नाम गौरवान्वित करेंगी, मुख्य वक्ता के रूप में रहे रामसखा पांडे जी ने कहां की संघ शक्ति कलियुगे यह युवाओं की शक्ति जब एकत्रित होती है तो देश दुनिया में कहीं भी किसी भी कार्य को करना असंभव नहीं होता है वही ,विश्व हिंदू परिषद के जिला शह मंत्री बृजेंद्र मिश्रा जी ने ,कहां की आधुनिकता जरूरी है लेकिन अपने कल्चर में फिर से वापस आना होगा तभी प्रकृति ,का संरक्षण कर सकते हैं ,संस्कृत भारती जिला मंत्री संतोष त्रिपाठी जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि यदि राष्ट्र को आगे बढ़ाना है तो क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था प्राकृतिक रूप से ही नहीं बल्कि सामाजिक रूप से भी करना होगा और उसमें युवाओं की महती भूमिका आवश्यकता है,बजरंग दल के जिला सह संयोजकरामकृष्ण गौतम जी ने युवाओं को का आवाहन किया और उन्होंने कहा कि प्रकृति से ही सब निहित है प्रकृति में ही सब विघटित उस प्रकृति का संतुलन के लिए का संरक्षण बहुत ही आवश्यक है वही अजय गौतम ने अपना पक्ष रखते हुए वसुधैव कुटुंबकम के सब से अपील की और प्रकृति के पंच भूतों में ही मानवता निहित है शाहपुर गांव में इस कार्यक्रम के संयोजक सुंदर कार्यक्रम के,सफल संचालन देश रक्षक फौजी सिपाही अंकित मिश्रा जी ने किया वही देश की समस्याओं के विषय में फौजी सिपाही आशीष मिश्रा जी ने भी प्रकाश डाला , वही गांव के युवा वयोवृद्ध महिलाएं सभी एकत्रित हुए कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रकाश गौतम अंकित गौतम प्रवीण गौतम रमेश मिश्रा मुकेश मिश्रा श्रीकांत गौतम , संस्था के सह सचिव पंकज मिश्रा कोषाध्यक्ष नीलेश शुक्ला जी राघवेंद्र जी मिश्रा गांव के वयोवृद्ध नागरिक रामेश्वर मिश्रा और शाहपुर गांव के सभी युवा और बजरंग दल के कार्यकर्ता सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और संकल्प किया कि संरक्षण करेंगे और किसी भी कार्यक्रम एनिवर्सरी बर्थडे के कार्यक्रम पर एक पेड़ जरूर लगाएंगे साथ ही प्रकृति संरक्षण शोध संस्थान समिति युवाओं के उत्साह के लिए संस्था की तरफ से प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!