शहर के शिष्या ग्लोबल स्कूल में तीन दिवसीय स्पोर्ट डे प्रोग्राम संपन्न हुए । खेलों की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर और फूल माला चढ़ाकर स्कूल चेयरमैन बी,एन,शर्मा वाइस प्रिंसिपल मिस एलिस गैरी स्कॉटलैंड के द्वारा पूजा अर्चना कर प्रारंभ किए गए ।छात्र, छात्राओं ने कई प्रकार के खेलो में भाग लिए। बच्चों ने बैडमिंटन ,खो खो,म्यूजिकल चेयर, बोरी दौड ,100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ लेमन दौड़, बोल काउंटिंग दौड़ रिले दौड़आदि प्रतियोगिताओं कराई गई जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। बड़ी सद्भावना वह भाईचारे पूर्ण बच्चों द्वारा खेल खेलेंगे ।खेलों के समापन पर चेयरमैन बी एन शर्मा ने कहा बच्चों में मानसिक विकास के अलावा शारीरिक बौद्धिक विकास भी बहुत जरूरी है।और बच्चों में अच्छे संस्कार परिवार से और स्कूल से ही मिलते हैं ।आज के युग में बच्चे मोबाइल में इतना व्यस्त हो गए हैं। जिससे कि बच्चों की मानसिक स्थिति व शारीरिक की स्थिति पर बहुत बिगड़ती जा रही है ।बच्चों के लिए खेल बहुत जरूरी जिससे उसके शारीरिक विकास व मजबूत बन सके बच्चों ने बहुत अच्छा प्रयास किया। बहुत अच्छा खेले बच्चों को अपने जीवन का एक लक्ष्य बनाना चाहिए ।अंत में स्कूल की वाइस प्रिंसिपल एलिस गैरी मैडम ने सभी बच्चों को और अभिभावकों समस्त स्टाफ को धन्यवाद दिया ।और होली की सभी देशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की बच्चे अपनी पढ़ाई मन लगाकर करें जिससे कि उनका भविष्य उज्जवल और उत्कृष्ट बन सके इस मौके पर स्कूल के सचिव अनुराग मुद्गल कोर्डिनेटर नितिका जैन, आरती झा, संदीप शर्मा, घनश्याम अग्रवाल ,सुनीता शर्मा, खुशी शर्मा, जेपी सर उड़ीसा, पूजा शर्मा, शिखा श्रीवास्तव ,हेमलता शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।