आम जन से दूर नजर आया शिविर, 311 में से 289 सरकारी कर्मचारियों ने ही किया रक्तदान

Report By-राघवेंद्र सिंह

राजाखेडा में बुधवार को आयोजित रक्तदान शिविर ने जिले में अब तक के रक्तदान का रिकॉर्ड तोड़ दिया लेकिन प्रशाशन तमाम प्रयासों के बाद भी इसमे आम लोगों को नही जोड़ पाया। जिसके चलते सिर्फ 22 आमजन ही इसमे रक्तदान को पहुंच पाए और 289 राजकीय कर्मच्चरियो ने ही रक्तदान कर इतिहास रच दिया। हालांकि आमजन इससे जुड़ते तो संभवतः हालात कुछ और ही होते।
इन विभागों की रही भूमिका—–रक्तदान शिविर में उपखंढ़ कार्यालय के 8 कार्मिक,तहसील कार्यालय के 20, ,विधुत विभाग के 48, महिला एवं बाल विकास विभाग के 29, नगरपालिका के 29, शिक्षा विभाग के 28, जलदाय के 16, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के 21, पंचायती राज विभाग के 20,सूचना संपर्क के 18,सार्वजनिक निर्माण विभाग के 14, पशुपालन के 11, कृषि विभाग के 9, रसद विभाग के 8, छात्र 8, महाकाल सेना के 2, मीडिया कर्मी 1, सामाजिक न्याय के 1, पुलिस से1 , ओर आमजन ने मात्र 19 यूनिट रक्तदान ही किया।
शिक्षा विभाग से हुई निराशा——उपखंढ़ में शिक्षा विभाग सबसे ज्यादा कर्मच्चरियो वाला विभाग है जंहा 920 से अधिक कर्मचारी है लेकिन रक्तदान के लिए सिर्फ 28 कर्मचारी ही आगे आये जबकि अन्य विभागों के अधिंकाश कर्मचारियो ने रक्तदान कर मानवीयता की मिसाल पेश की । शिक्षा विभाग के अध्यापकों का प्रतिशत नगण्य ही रहा।
इसलिए रहा आमजन दूर—–जानकारो के अनुसार उपखंढ़ प्रशाशन ने शिविर को पूर्ण सफल बनाने के लिए एक पखवाड़े जमकर मेहनत की ओर सभी विभागो के अधिकारियों कर्मच्चरियो को खुद रक्तदान करने साथ ही जनता से सीधे जुड़े विभागों यथा शिक्षा , चिकित्सा, राजस्व, पंचायती राज , विधुत विभाग आदि के कर्मच्चरियो को जनता को जागरूक करने का भी जिम्मा दिया। लेकिन शिक्षा विभाग के अलावा सभी विभागों के कर्मचारी खुद तो रक्तदान करने में खासे आगे आये लेकिन अपने से जुड़े आमजन को न प्रेरित कर पाए न मिथकों को ही दूर कर पाए ।
युवा अधिकारी भी रहे आगे——शिविर में उपखंढ़ अधिकारी अपने परिवार के साथ पहुँचे ओर अपने दोनों युवा पुत्रो के साथ रक्तदान किया। तहसीलदार दिनेश चंद, ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ देवेंद्र, नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी रतन सिंह,विधुत निगम के सहायक अभियंता रवि स्वर्णकार, सी डी पी ओ अवनीश कुमार, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता प्रताप सिंह, कनिष्ठा अभियन्ता विजय व रामावतार, पी डब्लयू डी के सहायक अभियंता संजय व नवदीप ने पहले रक्तदान कर अपने कर्मच्चरियो को प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!