ओड़िशा चम्पुआ से आबिद अंसारी का रिपोर्ट R9 भारत
,
ओडिशा केे प्रवाद पुरुष तथा पुर्वतन मुख्यमंत्री बीजू पट्टानायक जी का 107वा जन्म दिन क्योंझर जिला के चंपुआ में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,
आपको बता दे की आज 5 मार्च 2023 को इस युग का महा नायक ओड़िशा के प्राबाद पुरुष बीजू बाबू का 107वा जन्म दिन चम्पुआ के बिधायका मीनाक्षी महंतो जी के द्वारा गांधी छक में गांधीजी की प्रतिमा पर पुष्प माल्या अर्पण कर धूम धाम से मनाया।आपको बता दे की बीजू बाबू का जन्म ओड़िशा के गंजाम जिला के बेलगुंठा गांव में 5 मार्च 2016 को हुआ था ।अपने छात्र जीवन में पायलट बनने का सपना देखने वाले बीजू बाबू ने पायलट बनने के सपने को साकार करने के लिए रॉयल इंडिया एयर फोर्स कंपनी में कुछ दिन ट्रेनिंग लेकर एक सफल पायलट बने थे। द्वितीय विश्वयुद्म में डाच द्वारा क़ैद किये गये इंडोनेशिया के राष्ट्रपति और पूर्ब प्रधानमंत्री को बचाकर प्लेन से लाये,इस कार्य के लिए बीजू बाबू को इण्डोनेशिया भूमि पुत्र समान से सम्मानित क्या गया , बीजू बाबू ओड़िसा के 2बार मु्यमंत्री और एक बार केंद्र मंत्रिबाने हैं ओड़िशा के लिए राउरकेला स्टील प्लांट ,परदीप बन्दर, भुबानेश्वर सैनिक स्कूल, नल्को,सुनाबेड़ा H A, A,L, उनका क्या हुआ है, बीजू बाबू का 5 मार्च,1997को देहांत हुथा, उसी की याद करते हुए हर साल उनका जन्म दिन मनाया जाता है ,इस अवसर पर चम्पुआ बिधायका मीनाक्सी महंतो, एन, ए, सी, अधख्या गिरजाशंकार साहू ,जिला माइनॉरिटि अधख्या नेसर हैयात, बिजु जानता दल् के हजारों समर्थोको के साथ चम्पुआ मेडिकल जाकर रॉगियो को हाल चल जाना और फल बितरण किये,