रिपोर्टर by – महेंद्र अग्रवाल R9 भारत ●
चिर्रामुड़ा जंगल में साइबर सेल और तमनार पुलिस की टीम की जुआ रेड कार्रवाई….
● खुडखुड़िया पट्टी पर जुआ खिलाने वाला समेत जुआ खेल रहे 10 जुआरी गिरफ्तार….
● नगद ₹50650 समेत जुआ सामग्री जप्त, थाना तमनार में जुआरियों पर जुआ एक्ट की कार्यवाही….
रायगढ । ओडिशा से लगे तमनार- लैलूंगा क्षेत्र के जंगलों में ओडिशा सीमावर्ती गांव के कई जुआरियों के 52 पत्ती ताश तथा खुडखुड़िया पट्टी में रुपयों का दांव लगाकर जुआ की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मिल रही थी । इन सूचनाओं पर कारगर कार्यवाही के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री सदानंद कुमार द्वारा साइबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी/ एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा को कार्यवाही कराने का निर्देश दिया गया है । निर्देशों के पालन में एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा द्वारा थाना प्रभारी तमनार, लैलूंगा, घरघोड़ा एवं धरजयगढ़ को क्षेत्र में मुखबीर लगाकर कार्यवाही का निर्देश दिया गया है । साथ ही साइबर सेल स्टाफ को भी क्षेत्र में अपने मुखबिर सक्रिय कर नजदीकी करने निर्देशित किया गया है । इसी कड़ी में आज शाम साइबर सेल स्टाफ तमनार क्षेत्र जाकर सक्रिय मुखबिरों से सूचना लिये। मुखबिर से सूचना मिली कि चिर्रामुड़ा तमनार के जंगल में बाहरी लोग खुडखुड़िया पट्टी में रुपए का दांव लगाकर जुआ खिलाया जा रहा है । साइबर सेल स्टाफ द्वारा मुखबिर से मिली सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिसके बाद थाना तमनार एवं साइबर सेल स्टॉफ की संयुक्त टीम बनाकर सुनियोजित तरीके से मुखबिर द्वारा बताए स्थान की घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया । जहां जुआ खिलाने वाला समेत 10 जुआरियों को पुलिस पकड़ी जिनके पास से नगद ₹50650 और खुडखुड़िया जुआ सामग्री की जब्ती की गई है । जुआ फड पर पकड़े गए जुआरी हिमगिर ओडिशा, तमनार, लैलूंगा क्षेत्र के रहने वाले हैं। थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक प्रवीण मिंज द्वारा जुआरियों को आगे क्षेत्र में जुआ खेलते पकड़े जाने पर पृथक से प्रतिबंधक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है । पकड़े गए 10 जुआरियों पर धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत थाना तमनार में कार्यवाही किया गया है । जुआ रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक प्रवीण मिंज, प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, देव प्रसाद राठिया तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, बृजलाल गुर्जर, प्रदीप गहलोत, आरक्षक प्रशांत पंडा, महेश पंडा, पुष्पेंद्र जाटवर, नंदू पैकरा, प्रदीप तिवारी, मुकेश यादव, साविल चंद्रा, विकास प्रधान, सुरेश सिदार और नवीन शुक्ला शामिल थे ।