जीवन की सफलता का मूल मंत्र: परिश्रम सफलता और दृढ़ विश्वास- जसवंत सिंह गुर्जर…

रिपोर्टर by – रोहित पाराशर

जीवन की सफलता का मूल मंत्र: परिश्रम सफलता और दृढ़ विश्वास- जसवंत सिंह गुर्जर
“सांसद कोष से फर्नीचर हेतु पांच लाख की घोषणा”

बिना संघर्ष सफलता नही मिलती,बिना भटके मंजिल नहीं मिलती और बिना परिश्रम लक्ष्य हासिल नहीं होता है यह उद्गार आज राजकीय महाविद्यालय सैंपऊ के वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व बाड़ी विधायक जसवंत सिंह गुर्जर के द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहे गए। उल्लेखनीय है कि राजकीय महाविद्यालय सैंपऊ का द्वितीय वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आज भोले बाबा गार्डन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर विधिवत किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जसवंत सिंह गुर्जर पूर्व विधायक बाड़ी, गोरेलाल कुशवाहा वरिष्ठ समाजसेवी, अर्जुन सिंह कुशवाहा सरपंच सैपऊ, नितिन कुशवाहा जिला संयोजक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रामकिशोर शर्मा ने की। उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक जसवंत सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने जीवन में लक्ष्य प्राप्ति के लिए सतत संघर्ष करते रहना चाहिए क्योंकि बिना संघर्ष के मंजिल हासिल नहीं होती है। महाविद्यालय के प्राचार्य की एवं विद्यार्थियों की मांग पर आज उन्होंने दूरभाष पर स्थानीय सांसद करौली धौलपुर डॉ मनोज राजोरिया से बात करके सांसद कोष से ₹500000 (पांच लाख) की धनराशि फर्नीचर क्रय हेतु इसी माह में दिया जाने की घोषणा की। इस घोषणा के बाद महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने करतल ध्वनि से जयघोष किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गोरेलाल कुशवाहा ने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत और परिश्रम के बल पर यह मुकाम हासिल किया है उनको शुभकामनाएं एवं जो छात्र प्रतियोगिताओं में असफल रहे हैं उन्हें सतत प्रयास करते रहना चाहिए ताकि उनको भी मंजिल हासिल हो। जिला संयोजक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नितिन कुशवाहा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद हमेशा से छात्र संघर्ष में अग्रणी रही है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रामकिशोर शर्मा ने महाविद्यालय में पधारे हुए अतिथियों का प्रतीक चिन्ह एवं साफा भेंट कर स्वागत किया। प्राचार्य ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को आगामी माह में परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए शुभकानाए दी एवं अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करने का आह्वान किया। आज वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में महाविद्यालय में वर्ष भर में संपन्न हुई विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं एवं अकादमिक पुरस्कारों का वितरण किया गया। छात्रसंघ अध्यक्ष सुश्री नीतेश कुशवाह ने अतिथियों का महाविद्यालय पधारने पर आभार प्रकट किया एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए पुस्तक व फर्नीचर की मांग रखी। आज के कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ राजेश शर्मा सहायक आचार्य, अश्वनी कुमार सहायक आचार्य, डॉ जावेद खान भूगोल, देवेंद्र सिंह कश्यप सहायक प्रशासनिक अधिकारी, निर्मल सिंह गुर्जर कनिष्ठ सहायक, राहुल पाल कनिष्ठ सहायक, शिवा, वीरू, तुलसीदास महासचिव, धारा सिंह लोधा संयुक्त सचिव एवं सैकड़ों की संख्या में महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
R9 भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!