दीवान औलिया के उर्स में कव्वालियों की महफ़िल सजी

रिपोर्टर -प्रशांत शुक्ला

हर साल की भांति इस साल भी हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत दीवान औलिया चिश्ती रहमतुल्ला अलैह कालपी का 140 वां सालाना उर्स धूमधाम पूर्वक शुरू हुआ। कव्वालों ने अपने-अपने कलाम प्रस्तुत करके श्रोताओं तथा अकीदतमंदों की जमकर वाहवाही बटोरी।
कालपी नगर मोहल्ला उदनपुरा में
दरगाह परिसर में आयोजित उर्स में 14/15 मार्च की रात्रि में दानिश इकबाल मुंबई ने कलाम प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की इस मौके पर कालपी नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार व पूर्व नगर पालिका चेयरमैन कमर अहमद ने कॉफी व चाय के स्टाल लगवा कर सभी लोगों का स्वागत किया मुंबई से आये मशहूर कव्वाल हाजी मजीद शोला ने जब समा बांधा तो कालपी के लोगों ने उन के ऊपर नोटों की बरसात कर दी इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के तरफ से ऐनुल हसन मंसूरी न्याज उल्ला खान सुलेमान मंसूरी जिया दीवान व समाजवादी पार्टी की तरफ से हाजी अजमत खान मोहम्मद सैफ दानिश दीवान व अजीत यादव आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!