20 मार्च को रंभा में लगेंगा प्रसिद्ध मेघनाद मेला और 21 को पोपटी में मेला

Riport By-इदरीश विरानी

जुआ, सट्टा, शराब, उपद्रव करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर होगी

भीमपुर ब्लॉक व झल्लार थाना के अंतर्गत आने वाला प्रसिद्ध रंभा मेघनाथ मेले का आयोजन 20 मार्च दिन सोमवार को होगा। वहीं दूसरा मेला 21 मार्च दिन मंगलवार को पोपटी में लगेगा। यह दोनों मेला झल्लार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं।
भीमपुर जनपद की सूचना के बाद मेला लगाया जाएगा। यह मेला ऐतिहासिक मेला है। इस मेले में जिले के अलावा महाराष्ट्र के भी लोग बड़ी संख्या में आते हैं। इस मेले में लोग पूजन-अर्चना कर अपनी मन्नतें मांगते हैं और पूरी होने पर पूजा अर्चना करते हैं। आदिवासी परंपरा के अनुसार बाजे बजाये जाते हैं। उसकी अपनी एक धुन है जो सिर्फ मेघनाद मेले में ही सुनने को मिलती है।
मेले में पुलिस की रहेगी पैनी नजर
प्रसिद्ध रंभा मेला में पुलिस बल असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखेगा। ग्राम पंचायत की ओर से भी वॉलिंटियर्स रखे जाएंगे। इसके अतिरिक्त मेला क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो, इस पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। ग्राम पंचायत समिति ने आग्रह किया है कि शनिवार-रविवार को व्यापारी अपनी दुकान चिन्हित कर लें व अपनी दुकान की जगह व्यवस्था बना लें। सोमवार रंभा मेला के दिन किसी भी व्यापारी को जगह तुरंत चिन्हित करने की पंचायत जिम्मेदार नहीं रहेगी।

वाहन लेकर नहीं जा सकेंगे मेले के भीतर

अव्यवस्था ना हो और ना ही किसी व्यापारियों को परेशानी हो इसके लिए मेले के दिन मेला लगने के बाद अंदर वाहन लेकर जाने पर मनाही होगी। ग्राम पंचायत द्वारा पार्किंग व्यवस्था बनाई जाएगी। पार्किंग में ही वाहन पार्क करने होंगे। इसके अलावा ग्राम पंचायत समिति की ओर से मेला क्षेत्र में एक अस्थायी पुलिस चौकी भी बनाई जायेगी। जहां पर माइक स्पीकर लगाए जाएंगे जिसके जरिए प्रत्येक जगहों पर सूचनाएं मिलती रहेगी।

अग्रिशमन वाहन भी रहेगा तैनात
मेले के दौरान किसी भी तरह से आग आदि की घटना से निपटने के लिए अग्निश्मन वाहन तैनात रहेगा। मरीजों के लिए एक परिवार एजुकेशन सोसाइटी की एंबुलेंस तैनात रहेगी। मेला क्षेत्र में किसी भी तरह के करतब दिखाने पर पूर्ण पाबंदी होगी। मेले में शरारती तत्वों व शराब सट्टा पर नकेल कसने के लिए कड़े इंतजाम किए जाएंगे।

असामाजिक तत्वों पर होगी कार्यवाही

जुआ, सट्टा, शराब, उपद्रव करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर होगी और असामाजिक तत्वों को नहीं बख्शा जाएगा। सायंकालीन सांस्कृतिक संध्याओं में हुड़दंगियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस की टीम व ग्राम पंचायत के वॉलिंटियर भी तैनात रहेंगे। मेले में कारोबारियों से अगर किसी ने अवैध वसूली या फिर जबरन सामान उठाने का प्रयास किया तो पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। मेले की सुरक्षा प्रबंधों पर मेला समिति से थाना प्रभारी की बैठक में रूपरेखा भी तैयार करेंगे। थाना झल्लार द्वारा मेले में शिरकत करने वाले सभी मेहमानों को सुरक्षा प्रदान करना पुलिस की प्राथमिकता रहेगी।
मेघनाथ मेला रंभा में अनेक कार्यक्रम होंगे
17/03/2023 से वालीबॉल मैच रखा गया है जो 19 तारीख के रात्रि तक समापन किया जाएगा जिसका टोटल इनाम 50000 रू रखा गया है वही बैल जोड़ी पट भी रखा गया है साथ ही फाग गीतो का कार्यक्रम रखा गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!