स्लग —- बिहार दिवस पर मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल को किया गया सम्मानित…

बगहा से रविश मिश्र की रिपोर्ट

लोकेशन —- बगहा ( बिहार )

स्लग —- बिहार दिवस पर मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल को किया गया सम्मानित

एंकर —- बिहार दिवस के अवसर पर मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल को बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में थॉट्स न इंक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया तथा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लोकप्रिय सांसद एवं भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार श्री मनोज तिवारी बतौर मुख्य अतिथि द्वारा बिहार में बेहतर कार्य शैली से अपनी कर्मठता से बिहार में बेहतर योगदान के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मौका था एक स्वतंत्र विकसित बिहार के रूप में 111 वर्षों की अवधि की यात्रा करता बिहार को देश की राजधानी दिल्ली के अक्षरा थिएटर में साहित्यिक तथा सामाजिक संस्था थॉट्स न इंक द्वारा आयोजित बिहार भाग्य विधाता कार्यक्रम का आयोजन बिहार दिवस पर किया गया।जिसमें बिहार के सामाजिक तथा बुद्धिजीवी लोग उपस्थित हुए ।
बिहार सरकार के माननीय उद्योग मंत्री श्री समीर महासेठ तथा भोजपुरी सिने स्टार सह दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार के चम्पारण के बगहा से मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल भी शामिल हुए।थॉट्स न इंक के संस्थापक श्री ज्ञानेंद्र भारद्वाज ने बिहार दिवस की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल द्वारा अपने संबोधन में परिचर्चाओं के माध्यम से विकसित बिहार की संकल्पना किए तथा बिहार की संस्कृति , साहित्य , तथा सिनेमा के ऐतिहासिक तथा समसामयिक स्थिति पर प्रकाश डालते हुए अपने जन्मस्थली वाल्मीकिनगर के बगहा की भगौलिक बनावट तथा महात्मा गाँधी,गौतम बुद्ध जैसे अनेको महापुरुषों की कर्मस्थली,महर्षि वाल्मीकि की तपोभूमि तथा लव-कुश की जन्मस्थली की विशेषता का वर्णन करते हुए बिहार तथा अपनी जन्मस्थली पर प्रकाश डाला।विशिष्ट अतिथि के रूप में सीपीडब्ल्यूडी भारत के सेवानिवृत महानिदेशक श्री केसी प्रसाद तथा प्रख्यात नृत्यांगना श्रीमती अन्नु सिन्हा की गरिमामई उपस्थिति रही। इस अवसर पर काव्य पाठ का भी आयोजन किया गया । जहाँ सुप्रसिद्ध वीर रस के कवि श्री विनय विनम्र, संवेदना के कवि प्रो. आनंदवर्धन , श्रृंगार की कवियत्री श्रीमती नंदिनी श्रीवास्तव तथा प्रसिद्ध ग़ज़लकार श्री अमित पूरी ने अपने काव्य रसों से बिहार दिवस के कार्यक्रम को अलंकृत किया।कार्यक्रम के अंतिम सत्र में दिल्ली में बिहार के प्रवासी व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!