धूम धाम से निकाली गई रामनवमी की भब्य शोभायात्रा,मना श्रीराम जन्मोत्सव…

धूम धाम से निकाली गई रामनवमी की भब्य शोभायात्रा,मना श्रीराम जन्मोत्सव –

कैमूर से प्रिंस सिंह की रिपोर्ट……

रामनवमी के अवसर पर गुरुवार को भभुआ नगर में काफी धूमधाम से भब्य शोभायात्रा निकाली गई। इस बार शोभायात्रा में लगभग 28 कमेटियों के झाकियों ने भाग लिया। शोभायात्रा का प्रारंभ पूरब मुहल्ला स्थित महाबीर मंदिर से हुई। बता दें कि शोभायात्रा की नेतृत्व रामनवमी शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष राम नगीना लाल कर रहे थे तथा शोभायात्रा में शामिल रामभक्तों का अभिनन्द का नेतृत्व अभिनंदन समिति के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता कर रहे थे। शोभायात्रा के दौरान रामभक्तों द्वारा लगाये जा रहे जयश्रीराम के जयकारे से पूरा वातवरण भक्ति में हो गया तथा नगर की सड़कों पर राम भक्तों का जनसैलाब देखने को मिला । अभिनन्द समिति द्वारा शोभायात्रा में शामिल रामभक्तों के लिए जगह जगह जगह जगह पुष्प वर्षा की गई और शहर के मुख्य एकता चौक पर अभिनन्द समिति द्वारा लगाई गई मंच से सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया जिसमें हजारों लोगों ने एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया तथा गंगा आरती बहुत ही भब्य रूप से की गई। बता दें कि श्रीराम नवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति द्वारा एकता चौक पर मंच से जो भक्ति का कार्यक्रम हो रहा था वे लोगों में आकर्षण का केंद्र रहा बाहर से आये कलाकारों ने अपने सांस्कृतिक नृत्य के माध्यम से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया । श्री रामनावनी शोभायात्रा अभिनंदन समिति के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता के नेतृत्व में अभिनंदन समिति ने पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों को उत्कृष्ट योगदान के लिए अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । देखिए झाकियों और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भब्य तस्बीर R9 भारत के स्क्रीन पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!