मंडी अधिकारी द्वारा बड़ी कार्रवाई ,छुपाई जा रही हे जानकारी…

R9 भारत राहुल राठौर

मंडी अधिकारी द्वारा बड़ी कार्रवाई ,छुपाई जा रही हे जानकारी

महाराष्ट्र सीमा से होता हे रोजाना राजस्व का नुकसान ,नही कोई पुख्ता इंतजाम

झिरन्या

झिरन्या मुख्यालय पर शुक्रवार को दोपहर में भीकनगांव मंडी सचिव हरेंद्र सिकरवार और उनकी टीम द्वारा झिरन्या के 4 गल्ला व्यापारियों के स्थानों पर जांच कर कार्रवाई की गई जांच के दौरान मंडी सचिव से बात की गई मंडी सचिव द्वारा शाम तक फोटो एवं की गई कार्रवाई की जानकारी देने की बात कही शाम को 7:00 जानकारी देने से बचते नजर आए सचिव द्वारा बताया गया की में जरूरी काम से निकल आया दस्तावेजो का बैग मेरे पास नहीं हे । में कल फिर कार्यवाही करने झिरन्या आऊंगा जब बता दूंगा अगले दिन शनिवार को फिर 3 फर्म पर कार्यवाही की गई किंतु जानकारी नहीं देते हुए बताया गया की कार्यवाही जारी हे जैसे ही हमारी कार्यवाही पूरी होगी आपको बता दिया जाएगा

ऑनलाइन के जमाने में जानकारी देने में लगे 3 दिन

मंडी कर्मचारियों द्वारा आए दिन बताया जाता है कि हमारे सारे काम ऑनलाइन हो चुके हैं किसान माल ऑनलाइन बेच रहा है व्यापारी माल ऑनलाइन खरीद रहा है किसानों से सौदा पत्रक भी ऑनलाइन बन जाता है सवाल ये उठता है खरीदी बिक्री सब कुछ ऑनलाइन होने के बाद भी माल का ढेर देख कर स्टॉक नही देख पाए जिससे मंडी अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठते हे क्या कारण है कि मंडी सचिव 3 दिन तक जानकारी नहीं दे पाए या फिर जानकारी देना नहीं चाहते बाजार में चौराहे की चर्चा में मंडी अधिकारी और व्यापारियों में आपसी साठ गांठ की बाते की जा रही है ।

 

मंडी से कहीं गुना माल रोज व्यापारियों के निजी प्रतिष्ठानों पर तुला जाता है

कृषि मंडी का समय दोपहर 1 से 2:00 तक का है निर्देश के बाद भी 2:00 बजे से पहले व्यापारियों की दुकान पर किसानों का माल तोला जाता है एवं 2:00 बजे के बाद मंडी से कई गुना माल व्यापारियों की निजी प्रतिष्ठानों पर तुलता है । जिसे देख लगता है कि प्रशासन पर व्यापारी भारी हे ।

बिना अनुज्ञा के जाते हे कई वाहन, होती है राजस्व की हानी*

आरटीआई की जानकारी के अनुसार मंडी प्रशासन द्वारा बनाई गई अनुज्ञा से कहीं गुना माल बिना अंगुज्ञा के झिरन्या से बाहर जाता है।2 राज्यों को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग को कई व्यापारी इसलिए भी पसंद करते हैं क्योंकि बिना अनुज्ञा के अनाज महाराष्ट्र ले जाने के लिए यह सबसे सरल मार्ग हैं। जिस पर बिना रोक-टोक के गल्ला व्यापारी अपना व्यापार धड़ल्ले से कर रहे हैं, और शासन को टैक्स का चुना लगा रहे हैं ।
झिरन्या क्षेत्र के व्यापारियों के लिये महाराष्ट्र सीमा सबसे नजदीक हे सीमा पर भी टेक्स चोरी रोकने का कोई पुक्ता इंतजाम नही है।

.===========
मंडी सचिव हरेंद्र सिकरवार
मुझे जरूरी काम से बाहर जाना है में दो दिन की छुट्टी पर हु इसलिए मंगलवार को मैं आपको सारी जानकारी दे दूंगा । मंडी कर्मचारियों से मैं भी संतुष्ट नहीं हूं कुछ समय में उन्हें यहां से बदल दूंगा

जानकारी के अनुसार मंडी प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही से नाराज एक गल्ला व्यापारी के द्वारा किसी पत्रकार को मारने की एवम छेड़खानी के आरोप में फसाने की धमकी भी दी गई हे ।
जिसकी धमकी के। बाद पत्रकार द्वारा झिरन्या थाने पर इसकी सूचना भी दी गी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!