r9 भारत से कमलेश मिश्रा की खबर
आज दिनांक – 02/04/2023
दुर्गावती इन्टरनेशनल स्कूल एण्ड कॉलेज गोशौरा कला, मेजा रोड, प्रयागराज में लोकार्पण करने आए उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जहां उनका स्वागत स्कूल के डायरेक्टर सुशील मिश्र और प्रिंसिपल श्रीमती स्वतंत्रत मिश्रा ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। मेजा के गोशौरा गांव स्थित दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल लोकार्पण कार्यक्रम में रविवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पंहुचे। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन व मौजूद लोगों ने माल्यार्पण कर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का जोरदार स्वागत किया। स्वागत मे क्षेत्र के मशहूर गायक तिवारी बंधुओं ने स्वागत गीत “सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैं” लगे कुटिया भी दुल्हन सी मेरे सरकार आए हैं ” इस दौरान मौजूद लोगों ने स्वागत गीत की जमकर सराहना की।इस मौके पर माननीय विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद , माननीय विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्या , माननीय विधायक शहर उत्तरी श्री हर्षवर्धन बाजपेई , माननीय विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी , मेजा पूर्व विधायक श्री नीलम करवरिया , पूर्व विधायक श्री कलेक्टर पांडे , भाजपा नेता इंद्रदेव शुक्ला (राजू भैया) , जिला अध्यक्ष विभवनाथ भारती , मेजा एसीपी विमल कुमार मिश्र व थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्रा , चौकी प्रभारी राम मोहन वर्मा , सिरसा चौकी प्रभारी जगदीश कुमार मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन चाक चौबंद रही काफ़ी संख्या में भीड़ रही जनता उत्साहित दिखी ।