ज़मीन बनी मौत का कारण..

शेख मोईनुद्दीन जिला ब्यूरो चीफ R9 भारत बैतूल

ज़मीन बनी मौत का कारण

दस एकड़ जमीन के लिए अपनों ने ही उतारा था बुजुर्ग को मौत के घाट , महिला समेत दो आरोपी गिरफ्तार

बैतूल जिले के क्षेत्र रानीपुर थाना में एक 80 वर्ष के बुजुर्ग की हत्या के मामले का खुलासा हो गया है। बुजुर्ग की हत्या उसकी 10 एकड़ जमीन को हथियाने के लिए उसी के रिश्तेदारो ने की थी । पुलिस ने मामले का खुलासा कर महिला समेत आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।

एसपी सिमाला प्रसाद ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में हत्या के मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि थाना रानीपुर में खकरा कोयलारी निवासी सुक्कू मर्सकोले की संदिग्ध मौत की सूचना मिली थी। रानीपुर पुलिस ने इस मामले में जांच-पड़ताल कर हत्या के आरोपी रिश्तेदार ज्ञानसिंह मर्सकोले उम्र 65 साल निवासी खकरा कोयलारी और कांता मर्सकोले पत्नी ज्ञानसिंग मर्सकोले उम्र 58 साल निवासी सदर को गिरफ्तार किया गया है ।
रानीपुर थाना प्रभारी अपाला सिंह ने बताया कि आरोपी मृतक के रिश्तेदार हैं। मृतक अपने हिस्से की जमीन आरोपी ज्ञानसिंह व उसके भाइयों में बराबर हिस्से में बांटना चाहता था परंतु आरोपी ज्ञानसिंह मर्सकोले निरंतर उसे ऐसा करने से मना कर रहा था। इसी के चलते 29-30 जनवरी 2023 की दरम्यानी रात में पूरी जमीन हड़पने के उद्देश्य से आरोपियों ने सुक्कू की षडयंत्रपूर्वक आग में झुलसा कर हत्या कर दी ।
आरोपियों द्वारा सुक्कू को आग में झुलसा कर मारने के बाद हत्या को साधारण घटना का रूप देने के लिये हत्या के बाद मृतक की लाश को घटनास्थल पर ना छोड़कर उसकी खटिया पर लिटा दिया । अगले दिन सुबह गांव के कुछ लोगों को इकठ्ठा कर आरोपी ज्ञानसिंह मृतक की लाश को दफनाने की जल्दी करने लगा । इसी बीच लोगों द्वारा जब मृत सुक्कू का जला शरीर देखा गया तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी । सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा संपूर्ण मामला संज्ञान में लेते हुए जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की गई ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!