उद्घाटन पूर्व हुआ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम।

शेख मझरिया में हुआ नए बाजार का उद्घाटन।
पंचायत महा सरकार भवन परिसर में लगेगा गुरुवार एवं रविवार को बाजार।
मुखिया हरिलाल यादव ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच फीता काटकर किया बाजार का विधिवत उद्घाटन।

उद्घाटन पूर्व हुआ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम।

मझौलिया पश्चिम चंपारण से संवाददाता मनीष कुमार कि रिपोर्ट।
पंचायत के किसानों को उनके उत्पाद के लिए बाजार मिले तथा ग्रामीणों को ताजी हरी हरी सब्जियां मिले और सस्ती मिले इसके लिए पंचायत महा सरकार भवन परिसर में बाजार का आयोजन किया जाएगा। उक्त बातें गुरुवार को शेख मझरिया के पंचायत महासरकार भवन परिसर में नए बाजार का वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच फीता काटकर उद्घाटन करते हुए मुखिया हरिलाल यादव ने कहा। उन्होंने कहा कि यहां ग्रामीणों की सुविधा के लिए गुरुवार और रविवार यानी सप्ताह में 2 दिन बाजार का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय किसानों का कहना है कि मुखिया हरि लाल यादव के अथक प्रयास से यह बाजार लगेगा जो यहां के किसानों के आर्थिक उन्नति में सहायक होगा तथा ग्रामीणों को ताजी एवं सस्ती सब्जियां मिलेगी। किसानों के उत्पादों सहित आसपास चाय पान लाई पकौड़ी आदि की दुकानें भी लगेगी जिससे उपभोक्ताओं को काफी सहूलियत होगी तथा उपभोक्ताओं को दूर नहीं जाना पड़ेगा। बताते चलें कि ग्रामीणों के सहयोग एवं मुखिया हरि लाल यादव के सौजन्य से लगने वाले बाजार से शेख मझरिया में किसानों को एक नया बाजार मिलेगा इसमें वे अपनी-अपनी उत्पादों को बेच सकेंगे तथा उपभोक्ताओं को दूर ना जा कर घर के पास ही ताजी और हरी हरी सब्जियां उपलब्ध हो जाएगी।
बताते चलें कि बाजार के उद्घाटन पूर्व एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था जिसमें कलाकारों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!