रेहरा बाजार -बलरामपुर:-
R9bharat नन्दलाल श्रीवास्तव की रिपोर्ट
आज सम्यक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर शिव प्रसाद विश्वकर्मा ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन के विस्तार के लिए आवश्यक बैठक की। बैठक को सम्बोधित करते हुये सम्यक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 विश्वकर्मा ने संगठन के विस्तार और सम्यक पार्टी की विचारधारा के बारे में विस्तृत चर्चा की और कार्यकर्त्ताओं को राजनीतिक गुणमंत्र दिये। साथ ही उन्होने कहा कि वर्तमान में शोषित, पिछड़ों, वंचित, दलितों के विखराव का मुख्य कारण हम लोगो के दलो में व्याप्त जातिवादी, परिवारवाद, और वंशवाद और निजी स्वार्थ की राजनीति ही है अगर हम लोग जाति, परिवार और वंश का मोह त्यागकर एक स्वच्छ लोकतांत्रिक पार्टी की शुरूआत करेंगे तभी हम लोगों में राजनीतिक एकता सम्भव है और केन्द्र की सत्ता तक भी पहुँचा जा सकता है। इस दिशा में सम्यक पार्टी महापुरूषों के आदर्श एवं विचारो पर चलकर एक लोकतांत्रिक पार्टी की शुरूआत की है। उन्होने सम्यक पार्टी के संगठन को बूथ स्तर तक मज़बूत करने के सुझाव दिये और कार्यकर्त्ताओं को प्रशिक्षित किया। उन्होने आगामी लोक सभा चुनाव 2024 की तैयारी के संबंध में विस्तृत विचार-विमर्श कर रणनीति पर चर्चा की। इस बैठक में आये नये लोगो ने सम्यक पार्टी की लोकतांत्रिक विचारधारा से प्रभावित होकर लगभग कई नये लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और पार्टी की विचारधारा को जन जन तक ले जाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर सम्यक पार्टी के राष्ट्रीय सचिव के.के. मौर्य, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रामबीर सिंह शाक्य, मंडल अध्यक्ष लालजी माैर्य, जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश मौर्य, जिला उपाध्यक्ष मुहम्मद इस्लाम लिलाही, श्याम जी माैर्य, कमलेश्वर शर्मा, जिला सचिव मनोज मौर्य, सचिव लियाकत खान, उपाध्यक्ष बृजेश माैर्य, बाबूलाल विश्वकर्मा, बडकऊ माैर्य, महासचिव सोहनलाल, राजेश मौर्य सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहें।