कल भीमपुर आईटीआई में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक लगेगा वाहन लाइसेंस शिविर
महिलाओं के लाइसेंस निःशुल्क बनाए जाएंगे
भीमपुर आईटीआई में कल वाहन शिविर आयोजित
संवाददाता इदरीश विरानी
दामजीपुरा:- कल ब्लॉक मुख्यालय पर वाहन लाइसेंस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। भीमपुर तहसीलदार व प्रभारी सीईओ भीमपुर श्री कार्तिक मौर्य ने बताया कि कल मंगलवार को आईटीआई परिसर भीमपुर मे वाहन लाइंसेंस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसका समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया हैं।शिविर में महिलाओं के फायदा होंगा।
लाइसेंस निःशुल्क बनाये जाएंगे। साथ ही पुरुष वर्ग से भी नियमानुसार निर्धारित शुल्क ही ली जाएंगी। साथ ही श्री मौर्य ने तहसील के ज्यादा से ज्यादा लोगो से शिविर में शामिल होने की अपील की हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि ये एक सराहनीय पहल हैं ब्लॉक मुख्यालय पर शिविर का आयोजन होने से तहसील के काफी लोगो को