चांपी का अधिकांश आँगनबाड़ी केंद्र बंद ही रहती हैं।

चांपी का अधिकांश आँगनबाड़ी केंद्र बंद ही रहती हैं।

बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित आँगनबाड़ी केंद्र की दयनीय स्थिति हैं जो अपने उद्देश्य से भटका हुआ नजर आ रहा हैं।ग्रामीण क्षेत्र में केंद्र कब खुलता हैं और कब बंद होता हैं इसका पता भी लोंगो को नहीं चल पाता हैं
पलामू पलामू जिले के मनातू प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चक पंचायत के ग्राम चांपी में आंगनवाड़ी केंद्र कभी कभार ही खुलती हैं बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित आंगनवाड़ी केंद्र की दयनीय स्तिथि हैं जो अपने उद्देश्य से भटका हुआ नजर आ रहा हैं ग्रामीण क्षेत्र में केंद्र कब खुलता और कब बंद होता हैं इसका पता भी लोंगो को नहीं चल पाता हैं यह कहना गलत नहीं की केंद्रों का संचालन कागजों पर ही किया जा रहा हैं सोमवार को R9. भारत के टीम ने दों आंगनवाड़ी केंद्रों की पड़ताल की जिसमे कई खामिया देंखने को मिली।
टीम सोमवार 10:43 बजे चांपी में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 06 पर पहुंची जहाँ न तो केंद्र पर बच्चे थे और ना ही सेविका एवं सहायिका उपस्थित थी। यहां के स्थिति देख कर कहीं से भी यह नहीं लग रहा था कि यहाँ आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होता है ज़ब कि आंगनवाड़ी सुपर वाइजर का कहना है कि सेंटर किसी भी परिस्थिति मे बंद नहीं होनी चाहिए,गांव के ग्रामीण वशिष्ठ सिंह ने बताया कि आज सहाययिका के पोती की शादी है इसलिए सुबह आई थी और लाकर 8:00 बजे चल गई थी। और सेविका रेखा देवी एक-दो दिन विच करके ही सेंटर को चलाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!