बाल सुरक्षा सम्मान समारोह आयोजित कर बच्चों को किया गया सम्मानित

झुमरी तिलैया :- राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध एवं नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणधीर वर्मा के निर्देशानुसार और झारखंड के अध्यक्ष सचिन कुमार सिंह की अध्यक्षता मे बाल सुरक्षा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल,माँ वैष्णो देवी नगर, असनाबाद के प्रांगण मे बाल सुरक्षा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कोडरमा प्रखंड की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सबिता कुमारी वर्मा और विशिष्ठ अतिथि सावित्री सुन्दर ट्रस्ट के सचिव संदीप कुमार सिंह थे। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन अतिथियों के द्वारा सरस्वती माता के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सबिता वर्मा को राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध एवं नियंत्रण ब्यूरो की महिला विंग की अध्यक्ष शगुफ्ता प्रवीण और विशिष्ठ अतिथि संदीप सिंह को जनरल विंग के अध्यक्ष रवि छाबड़ा ने शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया। समारोह का संचालन एवं अतिथि परिचय मिडिया प्रभारी आलोक कुमार सिन्हा ने किया।समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सबिता वर्मा ने कहा कि हर बच्चें को अपने माता पिता का कद्र करते हुए मेहनत कर आगे बढ़ना चाहिए। सभी बच्चें देश की धरोहर है इसका ख्याल माता पिता अभिभावक को भी रखना चाहिए। वहीं विशिष्ठ अतिथि संदीप सिंह ने कहा कि समाज का गौरव बढ़ाने वाले ऐसे होनहार छात्र छात्राओं को हमारी संस्था हर संभव मदद के लिए सदैव तैयार रहती है। समारोह को संस्था की सचिव सुषमा सुमन,सक्रिय सदस्य प्रदीप सुमन,अध्यक्ष रवि छाबड़ा आदि ने भी सम्बोधित किया। ततपश्चात् चयनित छात्र छात्राओं के बीच संस्था के द्वारा सम्मान पत्र,ट्रॉफी, उपहार आदि आये हुए अतिथियों के द्वारा प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया गया। सम्मान पाने वालों मे जैक बोर्ड और सीबीएसई के टॉप टेन मे शामिल छात्र-छात्राओं मे रिया केशरी,श्रेया कुमारी,सृष्टी कुमारी,तनिष्का सिन्हा, आदित्य कुमार,प्रियंका सिंह और प्राथमिक विद्यालय असनाबाद के अनुमान कृष्ण,स्वीटी कुमारी,सिमरन कुमारी,गुंजन कुमारी,दीपांशु भारती के नाम शामिल है। समारोह को सफल बनाने मे सक्रिय सदस्य,अरविन्द एकघरा,दिलीप पाण्डेय,मिथलेश गुप्ता,उपाध्यक्ष नवनीत सिंह (रिंकू चावला), मीडिया प्रभारी प्रेम भारती का योगदान सराहनीय रहा। जबकि धन्यवाद ज्ञापन मिडिया प्रभारी राम सिंह ने किया। मौक़े पर स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के सिद्धि प्रसाद,सूरज कुमार,दीपक मल्होत्रा, किशोर कुमार,रविंद्र कुमार यादव, कुमारी मीता,संजय सिन्हा,संजय शर्मा के अलावे कई अभिभावक व बच्चें उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!