Report By-इदरीश विरानी
बैतूल नगर वासियों के लिए एटीएम कार्ड के माध्यम से अपने घर पर दुग्ध मिलना आश्चर्य करने वाली खबर थी। परंतु जिले के उद्यमी रोहित यादव ने इस आश्चर्य को सच करके दिखाया है। रोहित मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लेकर अब नगर में मिल्क एटीएम कार्ड के माध्यम से दुग्ध व्यवसाय कर रहे है।
बैतूल के नजदीकी छोटे से ग्राम कोदारोटी निवासी बीएससी तक शिक्षित रोहित की इस कल्पना की सराहना करना लाजमी है। उन्होंने कान्हा मिल्क एंड फुड इंडस्ट्री नाम से व्यवसायिक ईकाई की स्थापना की एवं मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लेकर एटीएम से दुग्ध वितरण का व्यवसाय प्रारंभ किया। रोहित को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के सहयोग से बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा 11 लाख रूपए का ऋण प्रदान किया गया है। जिस पर वह प्रतिमाह 12 हजार रूपए ऋण अदायगी कर रहे है। उन्हें ब्याज अनुदान का भी लाभ मिल रहा है। वर्तमान में उनके पास दुग्ध वितरण के लिए चार इलेक्ट्रॉनिक वाहन है, जिनके माध्यम से दुग्ध का कलेक्शन कर सुबह-शाम ग्राहकों को घर-घर दुग्ध का विक्रय किया जा रहा है। दुग्ध में मिलावट रोकने हेतु कलेक्शन गाडिय़ों में मशीनें भी लगाई गई है।
वर्तमान में कान्हा मिल्क एंड फुड इंडस्ट्री द्वारा साढ़े चार लाख रूपए प्रतिमाह का दूध कारोबार किया जा रहा है। इस व्यवसाय में 10 अन्य लोगों को भी रोजगार प्रदान किया गया है। मिल्क एटीएम से ग्राहक जितना चाहे उतना दुग्ध ले सकते हैं। इस तरह शासन की इस योजना का सफलतापूर्वक लाभ लेकर रोहित द्वारा अन्य व्यक्तियों को भी रोजगार प्रदाय किया जा रहा है।