1रु में 1 लीटर ,10 रुपये में 15 लीटर शुद्ध पेयजल एटीएम चलित वाहन को जनप्रतिनिधियों ने दिखाई हरि झंडी

Report By-इदरीश विरानी

भैंसदेही :- नगर की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद ने तमाम वार्डवासियों के लिए पूर्व में जो प्रस्ताव पीआईसी की बैठक में लिया गया था। उसे पूरा करते हुए शनिवार को नगर परिषद अध्यक्ष एव जनप्रतिनिधियों ने शुद्ध पेयजल एटीएम चलित वाहन का पूजन कर वाहन को हरी झंडी दिखाई। एव नगर वासियों को शुद्ध पेयजल वाहन भेंट किया। उक्त कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह किलेदार, पार्षद एवं राजस्व सभापति सुरजीत सिंह ठाकुर, पार्षद ब्रह्मदेव कुबड़े , भाजपा मंडल महामंत्री दिलीप घोरे भाजपा वरिष्ठ नेता अजय कौशिक कमलेश राठौर गोलू महाले ललित छत्रपाल एवं परिषद के कर्मचारियों सहित आमजन उपस्थित रहे। वही मीडिया से बातचीत में नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी ने बताया कि पूर्व से ही हम नगर की आम जनता को शुद्ध एवं ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लंबे समय से प्रतिबद्ध थे और हाल ही में पीएसी की बैठक में भी इस प्रस्ताव को रखा गया था जिस पर सभी की सहमति बनी सभी की सहमति के आधार पर ही वर्तमान में एक चलित वाहन की व्यवस्था परिषद की ओर से की गई है भविष्य में एक और चलित वाहन की व्यवस्था करने पर विचार किया जाएगा निश्चित ही यह शुद्ध पेयजल वाहन नगर की आम जनता के लिए हितकारी और लाभकारी सिद्ध होगा।वही वार्ड क्रमांक 09 के पार्षद ब्रह्मदेव कुबड़े ने परिषद की इस पहल की सराहना करते हुए बताया कि बहुत अच्छी पहल है निश्चित ही कहीं ना कहीं नगर वासियों को अब प्रतिदिन शुद्ध ठंडा जल कम दामों में उपलब्ध होंगा। जिससे उनके समय की और धन की भी बचत होगी क्योंकि अब लोगों को जल वाहन तक चल कर नहीं आना पड़ेगा जल वाहन ही लोगो तक जाएगा जिसका शुल्क एक रुपए में 1 लीटर ,₹5 में 7 लीटर ,और ₹10 में 15 लीटर शुद्ध ठंडा पेयजल परिषद द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा जो मार्केट में बिक रहे पानी से बिल्कुल आधी कीमत की दर का होगा। आगे पानी बैंक खोलने पर भी विचार किया जा रहा है। वही पार्षद सुरजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि यह वाहन एटीएम मशीन की तरह है जिसमें ₹1 डालने पर 1 लीटर ही पानी बाहर आएगा और ₹5 का सिक्का डालने पर 7 लीटर और 10 का सिक्का डालने पर 15 लीटर ही पानी बाहर आएगा यह मशीन पूर्णता ऑटोमेटिक है जिससे कि पानी भी वेस्टेज नहीं होगा। इसे ऐसा बनाया ही गया है। निश्चित ही हमारे नगर की जनता इस शुध्द पेयजल एटीएम मसीन का लाभ लेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!