राजाखेड़ा पुलिस का सराहनीय कदम बिहार के गया जिले का गांव करामा चंदौली निवासी मुन्नू पिता सर उद्दीन मियां जाति मुस्लिम जो कि 8 साल पहले घर से मजदूरी करने के लिए निकल आया मुन्नू का दिमागी संतुलन बिगड़ने से इधर-उधर घूमता रहा और लापता हो गया हमने मुन्नू की काफी तलाश की लेकिन नहीं मिला आज दिनांक 16/6/ 2023को पप्पू साठ भाई के होटल पर खाना खाने आया तभी वहां रामसहाय कांस्टेबल खाना खा रहे थे और एक व्यक्ति मुन्ना यादव गांव गैपीविगहा जिला गया बिहार भी खाना खा रहा था तभी अचानक हमसे मुलाकात हो गई कॉन्स्टेबल रामसहाय और पप्पू साठ भाई ने मुन्ना यादव से कहा कि इसके घरवालों को सूचना दे दो सूचना के बाद लापता का दामाद मोहम्मद तोहिद पिता मोहम्मद इस्लाम ग्राम सरौती थाना नीमचरू वयानी जिला गया बिहार आए तो राजाखेड़ा पुलिस रामसाय कॉन्स्टेबल थानाधिकारी गंगा सहाय मीणा पीएम भूमिका रही इनकी मौजूदगी में लापता मुन्नू को उसके दामाद को सुपुर्द कर दिया गया|
रिपोर्टर मनोज राघव राजाखेड़ा सहयोगी कुश राठौर