शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

Report By-इदरीश विरानी

दामजीपुरा/जिले के अंतर्गत थाना मोहदा के चौकी दामजीपुरा परिसर में
28/6/20 23 को शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी सतीश अंधवन के मार्गदर्शन में रखी गई

बैठक में कामता प्रसाद हेड साहब के द्वारा बताया गया त्योहारों में से एक अहम त्योहार है ईद अल अजहा को बलिदान का प्रतीक माना जाता है इस दिन विशेष रुप से बकरे की कुर्बानी दी जाती है यही वजह है कि इसे बकरीद भी कहा जाता है बकरीद की तारीख कल आ गई इस साल ईद उल अजहा यानी बकरीद ईद का पर्व 29 जून 2023 को मनाया जाएगा थाना प्रभारी कामता प्रसाद ने क्षेत्रवासियों को समझाइश दी उन्होंने कहां सभी त्योहारों को प्रेम एवं भाईचारे के साथ मनाएं एवं सभी से अपनी अपनी राय जानी

कामता प्रसाद ने कहा हमेशा वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं जिससे घटना दुर्घटना से बच सके उन्होंने कहां बारिश होने लगी है आप अपने खेत में या घर एक पेड़ अवश्य लगाएं अपने जन्मदिन पर भी एक पेड़ जरूर लगाएं इस अवसर पर सभी ग्रामीण उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!