हर्ष उल्लास के साथ अदा की गई ईद उल अजहा की नमाज

Report By-मोहम्मद इस्तियाक अहमद

मुल्क के अमन व अमान एवं सालमियत के लिए मांगी गई दुआएं !

मौके पर प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे !

मुसलमानों ने परवरदिगार को राजी करने एवं गुनाह न करने का संकल्प लिया !

बोकारो बेरमो ( झारखंड ) आज 29 -06 -2023 को ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। ईद उल अजहा की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी। इस अवसर पर मुल्क की तरक्की और देश में अमन चैन की दुआएं भी मांगी गई। बताते चले की बेरमो अनुमंडल अंतर्गत खेतको चलकारी झिरकी साडाम पलानी अंगबलि छपरगढ्ढा के इलावा भी कई गावो के बच्चे, बुजुर्ग और नौजवान हर किसी के चेहरे पर आपसी प्रेम भाईचारे और सौहार्द के प्रतीक इस त्यौहार की ख़ुशी देखने को मिली। खेतको में ईद की नमाज मुफ्ती अतिकुल रहमान साहब ने पढाया। इस मौके पर पेटरवार परखंड के काँग्रेस अध्यछ सब्बीर अंसारी खेतको अनजूमान सदर गुलाम खावजा उर्फ बाबू भाई , युथ कांग्रेस गोमिया विधानसभा अध्यछ मूरसीद अली तनवीर रिजवी मोहाम्मद मुख्तार हाफिज रियाज अंसारी मोहम्मद इस्लाम अंसारी मोहम्मद सलीम रजा तसलिम रजा मोहम्मद जाकिर मोहम्मद मोजिम मोहम्मद खुर्सिद परवेज अंसारी अब्दुल कुद्दूस अंसारी झिरकी मुख्या मोहम्मद मिकाइल अंसारी एखलाक अहमद मोहम्मद सबा मोहम्मद मंसूर अंसारी अबूतराब साहिद जावेद दिलनवाज हसनेंन इफतेखार सलाउद्दीन आफ्ताबूउद्दीन मुन्ना अब्दुल जलील डॉक्टर रहमतुल्लाह के इलावा हजारो हजार की उपस्थित रहे। आपको बता दें कि ईद उल अजहा का त्यौहार पैगंबर हजरत इब्राहिम की याद में मनाया जाता है उन्हें परवरदिगार ने अपने बेटे हजरत इस्माइल को खुदा की राह में कुर्बान करने का हुक्म दिया था। परवरदिगार के हुक्म पर अमल करने के लिए पैगंबर हजरत इब्राहिम राजी हो गए और कुर्बानी के लिए अपने बेटे को दूर जंगल ले गए। वहां अपने बेटे को कुर्बानी देने से पहले आंखों में पट्टी बांध लिए थे ताकि जिबह करते वक्त बेटे की मोहब्बत मे छुरी ना चल सके। लेकिन खुदा को कुछ और ही मंजूर था वहीं जन्नत से एक दुंबा भेज दिया गया ।उसी की कुर्बानी हो गई तब से आज तक कुर्बानी का सिलसिला जारी है। नमाजियों ने खुदा को राजी करने एवं गुनाह ना करने का संकल्प लिया। देश की खुशहाली के लिए सभी ईदगाह के इमामों की दुआएं की और नमाजियों ने आमीन कहा। सुरक्षा के लिए ईदगाह के बाहर पुलिस बल मौजूद रहे। ईद उल अजहा के अवसर पर जिले में सभी मस्जिदों एवं ईदगाहों मे चप्पे-चप्पे पर पुलिस फ़ोर्स लगाई गई। चारो तरफ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!