महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की जरूरत-विजयलक्ष्मी

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की जरूरत-विजयलक्ष्मी


प्रोजेक्ट सारथी द्वारा महिला सशक्तिकरण एवम कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित
सलेमपुर के इटहुआ हजाम करजहा में महिला सशक्तिकरण एवम कौशल विकास कार्यक्रम प्रोजेक्ट सारथी के तहत हेल्थ वेलनेस सेंटर का उद्घाटन राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ समूह की महिलाओं का सारथी प्रोजेक्ट के तहत प्रशिक्षण में राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है। महिलाओं में अपार शक्ति होती है। और दुनिया में महिलाओं को देवी के रुप में जाना जाता है। इसलिए महिलाएं अपनी ताकत को बरकरार रखें।
राज्यमंत्री ने सारथी प्रोजेक्ट के तहत बने राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय का किया उद्घाटन
राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि दुनिया ने उपचार के कई तरीके आजमाए हैं और अब यह आयुर्वेद की प्राचीन पद्धति की ओर लौट रही है। आयुर्वेद न केवल शारीरिक स्वास्थ्य, बल्कि समग्र स्वास्थ्य की बात करता है।
कार्यक्रम को प्रोजेक्ट सारथी के संयोजक अंशुमाली द्विवेदी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
ये रहे मौजूद
उक्त अवसर पर सुनील केडिया,अशोक द्विवेदी,धनन्जय सिंह, अमरेश सिंह बबलू,अजय दूबे वत्स,अवधेश यादव,डॉ0 एसएस सिंह,अमित सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!