स्वास्थ विभाग की लापरवाही समय पर एंबुलेंस ना पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया विरोध

स्वास्थ विभाग की लापरवाही समय पर एंबुलेंस ना पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया विरोध

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ग्रामीणों की जान के साथ किया जा रहा खिलवाड़

संवाददाता इदरीश विरानी

दामजीपुरा/भीमपुर ब्लॉक के मेहरपुर गांव का एक मामला सामने आया है जिरूसिंग दुर्वे उम्र 45 पिता कोवा दुर्वे ग्राम महेतपुर अचानक बीमार हो जाने के कारण 108 पर फोन लगाकर एम्बुलेंस को बुलवाया मगर वहां समय पर न पहुंचने पर उसकी पत्नी ने अपने पुत्र के साथ पेशेंट को बैलगाड़ी मैं बिठाकर महिदपुर से गांधीपुरा स्वास्थ्य केंद्र के लिए निकल पड़ा ग्रामीणों द्वारा पत्रकारों को फोन करके मामले की जानकारी दी गई
पत्रकार इदरीश विरानी मौके पहुंचे तो देखा एक लड़का और उसकी मां अपने पति को बैलगाड़ी में बिठाकर दामजीपूरा स्वास्थ्य के केंद्र

ग्रामीणों ने बताया कि 108 एंबुलेंस झरना भटकी में खड़ी है ग्रामीणों के द्वारा 108 को फोन किया गया लेकिन मौके पर नहीं पहुंची इसको लेकर ग्रामीण ने काफी रोज जताते हुए बताया कि हमेशा की यही परेशानी बनी हुई है 108 कभी भी मौके पर टाइम पर नहीं पहुंचती है

कुछ ग्रामीणों ने मदद की और पर्सनल वहां से पेशेंट को दामजीपुरा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया वहां उसका उपचार किया गया

इसी तरह स्वास्थ विभाग की लापरवाही से किसी की जान भी जा सकती थी बाद में पता चला कि पेशेंट ने दारू पी रखी थी ज्यादा दारु पीने से अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ गई

स्वास्थ्य के दामजीपुरा से जानकारी अनुसार पेशेंट अब ठीक है उसके

एंबुलेंस का ड्राइवर खाना खाने के लिए अपने घर चला गया था ये सूचना नर्स द्वारा बताई गई की युवा 24 घंटे रहता है मगर खाना खाने के लिए 12 किलोमीटर अपने घर जाता है यदि इस बीच अचानक पड़ी दुर्घटना हो गई तो इसका जवाबदारी कौन रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!