R9भारत से सीताराम सोनी के रिपोर्ट मनातू तरहसी पलामू!
मनातू मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर के अंतराल में आजादी के 76 साल बाद भी रोड एवं पुल पुलिया नहीं।
मनातू (पलामू ) :स्वयं सहायता समूह के माताएं बहने ने सांसद विधायक का विरोध प्रदर्श किया!आने वाला लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में अपना मत नहीं देने का निर्णय लिया है। रोड नहीं तो वोट नहीं फूल पुलिया नहीं तो अपना मत देने का अधिकार नहीं।
मनातू प्रखंड अंतर्गत रंगिया पंचायत ग्राम खरीगदाग के स्वयं सहायता समूह के माताएं बहने एवं ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन करने से हुआ मजबूर, महिलाएं लोगों की कहना है कि हम लोग की बच्चे प्रतिदिन कक्षा 6 से 10 तक के ग्राम खरीददार के कई जाति के विद्यार्थी लोग को स्कूल आना-जाना होता है इस रास्ते से एक 40 फीट गड्ढा में फूल नहीं होने के कारण सभी ग्रामीणों को आवागमन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन किसी जनप्रतिनिधि को इस पर ध्यान नहीं!आजादी के 76 साल बाद भी आदिम जनजाति एवं सामान्य जाति के लोग अपने बच्चे को शिक्षा देने से वंचित हो रहे हैं! बताते चले की मनातू मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर के अंतराल में यह दशा है महिलाएं ने घोर निंदा की है और विरोध प्रदर्शन में सभी नें एक वीडियो वायरल की है और बरसात के समय में पानी होने से स्कूल से प्रभावित हो जाते हैं गरीब के विद्यार्थी बच्चे हम लोग कई साल से अपने मत का प्रयोग करते आ रहे हैं सांसद हो या विधायक लेकिन मेरे गांव में एक भी विधायक सांसद के द्वारा पुल पुलिया रोड नहीं बन सका है इस बार आने वाला विधानसभा हो या लोकसभा इस बार एक मत का कीमत समझ आएगा!