चंदवारा थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न*
R9 भारत से जयकांत कुमार की रिपोर्ट
चंदवारा : चंदवारा थाना परिसर में शांतिपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजा संपन्न कराने को लेकर थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन थाना प्रभारी नीतीश कुमार एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्रीमती कनक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान तमाम पुलिसबल तथा थाना क्षेत्र के समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि और दोनो समुदाय के लोगों की मौजूदगी रही। थाना प्रभारी ने मद्देनजर सभी से क्षेत्र में शांति व्यबस्था बनाये रखने की अपील की है।थाना प्रभारी ने मौजूद रहे जनप्रतिनिधियों और दोनों समुदाय के लोगो को संबोधित करते हुए कहा पुलिस प्रशासन अलर्ट है, सरस्वती पूजा में किसी प्रकार की अश्लील गाना पर प्रतिबंध रहेगा। इसका विशेष रूप से ध्यान डीजे संचालक देंगे।किसी भी प्रकार का माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता हुआ पाया गया तो त्वरित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र की गतिविधियों के बारे में मौजूद जनमानस से विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि चंदवारा प्रखण्ड में सरस्वती पूजा शांति रूप से संपन्न हो। जिससे समाज के बीच एक अच्छा संदेश जा सके l
मौके पर एसआई चंद्रदेव सिंह, एएसआई ब्रह्मदेव सिंह, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार यादव, पत्थलगड्डा मुखिया प्रतिनिधि राजदेव पासवान, पसंस नीरू देवी, युवा समाजसेवी सह जेबीकेएसएस नेता कृष्णा यादव, राजेश यादव, अजय बरनवाल, नवीन पांडेय, शंकर भुइयां, विजय रविदास, सहित सैकड़ों लोग