अबुआ आवास दिलाने के लिए कोडीनेटर व पंचायत सचिव संभू प्रसाद गुप्ता पर शाहिद अनवर ने 20 हजार रुपए मांग करने का लगाया गंभीर आरोप
डंडा संवाददाता चंदन कुमार।
डंडा ब्लॉक चढ़ा भ्रष्टाचार के भेट कुछ इस प्रकार का मामला आया प्रकाश में डंडा प्रखण्ड के छापरदागा पंचायत निवासी शाहिद अनवर से अबुवा आवास योजना दिलाने के नाम पर 11 हजार रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। राशि उगाही का आरोप डंडा ब्लॉक के आवास कोडीनेटर संगीता कुमारी व पंचायत सचिव शंभू प्रसाद गुप्ता पर लगाया गया है। बताया जा रहा है कि 1000 हजार रुपए नकद और 10000 रुपए यूपीआई के माध्यम से समसुदीन अंसारी के पुत्र शाहिद अनवर ने दिया है। शाहिद अनवर ने बताया कि आवास कॉर्डिनेटर ने कहा था कि आवास आगर आपको चाहिए तो आपको 20000 रुपए देना होगा नही तो आपका अबुआ अवास में नाम नही आएगा अगर आवास चाहिए तो 20000 देना पड़ेगा। तब आपका जियो टेक किया जाएगा। शाहिद ने बताया कि इसी बीच बुझे आवास कीड़ीनेटर संगीता कुमारी व पंचायत सचिव संभू से मुझे मिलने को कहा गया। जब मैं संगीत कुमारी व,संभू प्रसाद गुप्ता से मिला तो उन्होंने पैसे की मांग की।तो मैं 1000 हजार रुपए संगीता कुमारी को नगद राशि दे दिए और संभू प्रसाद गुप्ता को फोन पे के माध्यम से हमने 10000 दिया शाहिद अनवर ने कहा कि मै अपनी पत्नी के सारा जेवर गिरवी रखकर 10 हजार रुपए दिए। शेष दस हजार रुपए पंचायत सचिव संभू प्रसाद गुप्ता को फोन पे के माध्यम से उनके फोन पर ही ट्रांसफर मैं किया। फोन पे नंबर कुछ इस प्रकार हैं 8521448165 इसी नंबर पर 10000 ऑनलाइन किया गया। एवम 1000 हजार कैस दिए।तब जियो टेक किया गया बताते चलें कि बहुत सारे मामला डंडा प्रखंड में कुछ इस तरह का लोग बता रहे है डंडा प्रखंड से लगभग 8 से 10 लाख के बीच में अवैध रुपया का उगाही किया गया है जिसमे डंडा प्रखंड का तीनो पंचायत सामिल है ऐसे कितने मामले भी है जो की लोग डर से भी नही बता रहे हैं कि मेरा कालोनी काट दिया जायगा लेकिन कार मामला सामने आ ही गया
इस मामला को पता चलने के बाद वीआईपी पार्टी के जिला अध्यक्ष सरोज चौधरी ने इस मामला को उत्भेधन किया जिला अध्यक्ष ने बताया कि पंचायत के कोई भी जनप्रतिनिधियों को या मुखिया जिला परिषद् या पामुख को इसकी सूचना नहीं दी गई थी लाभूक से पैसा बेखौफ होकर ब्लॉक कर्मी वसूल रहा था इस मामला में तीनों पंचायत के मुखिया ने डंडा BDO और उपायुक्त गढ़वा को ज्ञापन सौपा हैं और ग्रामीण ने उपायुक्त और जिला प्रशासन से मांग गुहार लगाया हैं की जांच कर ब्लॉक कोडिनेटर संगीता कुमारी व पंचायत सचिव संभू प्रसाद गुप्ता के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।