माघ मेला पहुंचे 20 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने सीखा सुरक्षा व्यवस्था व भीड प्रबंधन के गुर।

माघ मेला पहुंचे 20 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने सीखा सुरक्षा व्यवस्था व भीड प्रबंधन के गुर।

 

आज दिनांक 15-02-2023 को माघ मेला प्रयागराज भ्रमण पर पहुंचे झारखण्ड,तेलंगाना,आंध्र प्रदेश,छत्तीसगढ़ राज्य के 20 प्रशिक्षु भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों ने माघ मेला के धार्मिक एवं आध्यात्मिक महत्व, श्रद्धालुओं व कल्पवासियों की सुरक्षा व्यवस्था एवं सबसे बड़े धार्मिक आयोजन मे भीड़ प्रबंधन के विषय में जानकारी प्राप्त किया। प्रशिक्षु IPS अधिकारियों ने माघ मेला के भौगोलिक स्थिति, यातायात व्यवस्था का अध्ययन करते हुए यह जाना की माघ मेला के प्रमुख स्नान पर्वों पर श्रद्धालुओं के उमड़े हुजूम को आपातकालीन यातायात प्रबंधन की योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर कैसे भीड़ को नियंत्रित किया जाता है एवं विशेष परिस्थितियों में संगम समेत अन्य दूसरे घाटों, महत्वपूर्ण रास्तों, पाण्टून पुलों के साथ प्रवेश द्वार/निकास द्वार पर किए जाने वाली व्यवस्थाओं को जाना समझा व सुरक्षा व्यवस्था की प्रशंसा की | इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक /माघ मेला प्रभारी डॉ राजीव नारायण मिश्र IPS द्वारा प्रशिक्षु IPS अधिकारियों के जिज्ञासा भरे प्रश्नों का उत्तर देते हुए बताया गया कि किस प्रकार मेला क्षेत्र में यूपी पुलिस के जवान लाखों की भीड़ को नियंत्रित कर सेवा भाव के साथ काम करती है और सुरक्षित/सकुशल/शांतिपूर्वक ढंग से माघ मेला को संपन्न कराकर श्रद्धालुओं को गंतव्य वापस भेजती है श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करना अत्यंत चुनौती भरा काम होता है जिसके लिए होमवर्क,कुशल प्रबंधन,रणनीति,अमलीकरण और मजबूत इच्छा शक्ति के जरिए इसे पूर्ण किया जाता है पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा प्रशिक्षु IPS अधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!