विजय सिंह गोस्वामी बने जिला अध्यक्ष
आज दिनांक 25 फरवरी 2024 रविवार को पंचायत समिति सभागार धौलपुर में राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम की जिला कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न कराए गए। प्रदेश कार्यकारिणी की तरफ से श्री अशोक कुमार पाराशर जी निर्वाचन अधिकारी उपस्थित रहे, प्रदेश कार्यकारिणी की तरफ से प्रदेश मंत्री श्री महेश चंद्र त्यागी जी की देख रेख में कार्य प्रारंभ किया। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति से अवार्डेड श्री सुरेश चंद्र गोस्वामी जी के द्वारा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में श्री शैलेंद्र सक्सेना प्रधानाचार्य जी उपस्थित रहे। सभा अध्यक्ष श्री शिवराज सिंह परमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष विजय सिंह गोस्वामी के द्वारा किया गया । संपूर्ण जिले से शिक्षक संघ सियाराम के शिक्षक साथी उपस्थित रहे। बसेड़ी उप शाखा से उपशाखा का अध्यक्ष श्री शांति किशोर जी, धौलपुर से श्री भूप सिंह परमार श्री शिवराज सिंह परमार श्री लक्ष्मण सिंह परमार सुरेंद्र सिंह पोसवाल देवेंद्र सिंह गुर्जर श्री कृष्ण मुरारी भारती ,श्री राम दुलारे गोस्वामी,श्री महावीर वन, बाड़ी से जिला मंत्री रामनिवास मीणा कोषाध्यक्ष श्री रामसहाय मीणा बाड़ी अध्यक्ष श्री राम लखन मीणा, पूरन सिंह राजपूत, जय किशन मीणा अशोक त्यागी श्री बसंत त्यागी एवं जगमोहन शर्मा जी, श्री उमेश चंद शर्मा , श्री विनोद सारस्वत जी ,राजाखेड़ा से श्री पुंडरीक जी, सुश्री साधना मेम जी, श्रीमती विमलेश सिंघल मेम, श्री नरेंद्र गोस्वामी व्याख्याता, श्री उमेश जी व्याख्याता हिंदी आदि सैकड़ो की संख्या में शिक्षक साथी उपस्थित रहे अंत में सर्वसम्मति से पूर्व जिला अध्यक्ष श्री विजय सिंह गोस्वामी को सभी ने अपनी सहमति से निर्विरोध अध्यक्ष के रूप में पुनः चुना। अंत में जिला अध्यक्ष विजय सिंह गोस्वामी ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं संगठन को मजबूत बनाने के लिए पूरे जिले में आगामी सत्र में अधिकतम मेंबरशिप करने का संकल्प लिया तथा सभी साथियों को साथ लेकर चलने की बात कही।