लोकेशन – कालपी जिला जालौन
मजारों पर अकीदत मंदो ने चढ़ाए उजाले के फूल.
कालपी कस्बा क्षेत्र में रविवार की रात इबादत की रात यानी शब -ए -बारात पूरी अकीदत और एतराम के साथ मनाई गई. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों एवं मजारों में पूरी रात इबादत की व अमन चैन के लिए दुआ मांगी इस अवसर पर जहां रात भर मजारों व कब्रिस्तानों पर फातिहा पढ़ने का दौर चलता रहा वहीं घरों में कुरान की तिलावत इबादत होती रही मुस्लिम धर्म में इस रात के इबादत में बड़ी अहमियत मानी जाती है रमजान के पवित्र महीने के पहले मनाए जाने वाले शब ए बारात के साथ इबादत का सिलसिला शुरू हो जाता है
सुरक्षा व शांति की दृष्टि को देखते हुए पुलिस रात भर गस्त करती रही
रिपोर्टर- पंकज सिंह तहसील संवाददाता
जिला संवाददाता प्रशांत शुक्ला