भरतपुर नदबई
अवैध शराब के खिलाफ नदबई पुलिस की कार्रवाई
हलैना रोड बनखंडी मंदिर के पास बाइक पर कट्टे में ले जाई जा रही अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी गजेंद्रसिंह पुत्र केदार मीना(28) निवासी उटारदा को किया गिरफ्तार
मोटरसाइकिल पर डहरा फाटक से हलैना रोड की तरफ प्लास्टिक के कट्टे मे शराब लेकर जाने की सूचना पर पुलिस ने हलैना रोड वनखंड़ी मन्दिर के पास कार्रवाई करते हुए सफेद प्लास्टिक के कट्टे से दो कार्टूनों में 96 पव्वा अंग्रेजी शराब, एक कार्टून में 48 पव्वा देशी शराब और एक कार्टून में 24 बोतल बीयर की मिली। जिन्हें जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।।
👆भरतपुर से हेमंत दुबे की रिपोर्ट👆