इलेक्ट्रोल बॉन्ड को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सार्वजनिक नहीं करने के विरोध में नदबई में कांग्रेस का एसबीआई बैंक के बाहर प्रदर्शन

इलेक्ट्रोल बॉन्ड को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सार्वजनिक नहीं करने के विरोध में नदबई में कांग्रेस का एसबीआई बैंक के बाहर प्रदर्शन

भाजपा सरकार द्वारा एसबीआई पर दबाव बनाकर उक्त जानकारी को देने में देरी करवाने के प्रयास का कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने लगाया आरोप

 

नदबई।इलेक्ट्रोल बॉन्ड को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सार्वजनिक नहीं करने को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन के तहत आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष हरस्वरूप शर्मा के नेतृत्व में एसबीआई बैंक पर प्रदर्शन किया गया।इस मौके पर कॉंग्रेस के प्रदेश सचिव प्रशान्त उपाध्याय ने कहा की उच्चतम न्यायालय द्वारा केन्द्र की चुनावी बॉन्ड योजना को असंवैधानिक मान कर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को चुनावी बॉन्ड के माध्यम से चंदे की जानकारी 6 मार्च, 2024 तक सार्वजनिक करने के लिए कहा था। लेकिन, एसबीआई द्वारा जानकारी सार्वजनिक करने के लिए उच्चतम न्यायालय से 5 माह से अधिक अवधि बढ़ाने का आग्रह किया गया है । उन्होंने कहा कि चूंकि चुनावी बॉन्ड योजना की सबसे बड़ी लाभार्थी भारतीय जनता पार्टी है ,इसीलिए भाजपा सरकार द्वारा एसबीआई पर दबाव बनाकर उक्त जानकारी को देने में देरी करवाने का प्रयास किया जा रहा है।इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध दर्ज कराया गया है।इस मौक़े पर ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष हरस्वरूप शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष युवक कांग्रेस प्रभाव चौधरी,युवक कॉंग्रेस शहर अध्यक्ष अनुभव शर्मा,मदन लाल बिहारीया,डॉ के पी सिंह,गिरीश जौहरी,केशव प्रजापति,सोनू,आदि उपस्थित रहे।।

👆भरतपुर नदबई से हेमंत दुबे की रिपोर्ट 👆

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!