राजाखेड़ा में महाकाल सेना सेवा सुरक्षा संस्थान के द्वारा धूमधाम से निकाली गई एक दर्जन झांकियों के साथ भोलेनाथ की सवारी
राजाखेड़ा,, राजाखेड़ा में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर एक दर्जन झाकियों के साथ ढोला में रखकर भोलेनाथ की सवारी निकाली गई ।जिसकी जनता ने बहुत बहुत प्रशंसा की एक दर्जन झांकियौ के साथ महाशिवरात्रि के पर्व पर वनखंडेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर बाईपास होती हुई बछेकी हनुमान मंदिर पंचमुखी हनुमान मंदिर होते हुए तहसील पंचायत समिति उपखंड कार्यालय नगर पालिका के सामने होते हुए थानेश्वर महादेव के मंदिर से गुजरते हुए बाजार में निकाली गई बाजार से होते हुए रामखिलाडी चौड़ाहे पर महाकाल कमेटी द्वारा अतिथियों एवं कर्मचारियों का स्वागत साफा व माला पहनाकर सम्मान किया गया । स्वागत के बाद शारदा गैस एजेंसी होते हुए वनखंडेश्वर महादेव तक ही यात्रा निकाली गई जिसमें ढोल नगाड़े बैंड बाजे घोड़ा बग्गीयौ के साथ धूमधाम से निकाली गई यात्रा के आगे और पीछे पुलिस व्यवस्था का भी सहयोग काफी सराहनीय रहा जो यात्रा के साथ-साथ चल रही थी पुलिस का नेतृत्व स्वयं थाना अधिकारी (सी,आई )वीर सिंह गुर्जर कर रहे थे यात्रा की लंबाई करीब 4 किलोमीटर थी यात्रा बड़े हर्षोल्लास से निकाली गई । संवाददाता मनोज राघव के साथ कुश राठौर राजाखेड़ा