शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए जा रहे लोगों की स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर खेत में पलटी
एक व्यक्ति की मौत, नौ घायल
कुम्हेर थाना क्षेत्र के सजोला गांव निवासी सभी लोग सजोला से सरसैना शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए जा रहे थे
नदबई. रविवार देर शाम करीब 7 बजे नदबई कुम्हेर सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियों अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेतों में पलट गई। जिसमें स्कॉर्पियों में सवार 10 लोगों में से 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग कुम्हेर थाना क्षेत्र के सजोला गांव के रहने वाले हैं। ये सभी लोग सजोला से सरसैना में शादी समारोह में जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार गांव सजोला थाना कुम्हेर निवासी लोकेंद्र पुत्र छीतर, अनिकेश पुत्र छतरपाल, सागर पुत्र दानवीर, देशराज पुत्र राम सिंह, नीरज पुत्र सरदार, हेमंत पुत्र दानवीर, बनय सिंह पुत्र रामगोपाल, नितिन सिंह पुत्र सूरजमल, रोहित पुत्र मानसिंह और आकाश पुत्र तारा सिंह स्कॉर्पियो में सवार होकर अपने परिचित के यहां गांव सरसैना में शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान कुम्हेर सड़क मार्ग पर स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे है खेत में जा पालटी। जिसमें 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं 42 वर्षीय नीरज की मौत हो गई।हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग घटनास्थल पर पहुंचे और गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला। साथ ही घटना की सूचना पुलिस तथा एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस और निजी वाहनों की सहायता से सभी घायलों को उपचार के लिए नदबई के राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी घायलों की स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।।
भरतपुर नदबई से हेमंत दुबे की रिपोर्ट