पंचायत पुनर्गठन के मामले से नाराज ग्रामीणों द्वारा लोकसभा चुनाव बहिष्कार के निर्णय को लिया गया वापिस

पंचायत पुनर्गठन के मामले से नाराज ग्रामीणों द्वारा लोकसभा चुनाव बहिष्कार के निर्णय को लिया गया वापिस

जिला परिषद सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप डॉ. वीरेन्द्र सिंह व स्वीप के जिला समन्वयक ओमप्रकाश खूंटेला द्वारा क्षेत्र के ग्रामीण से की गई समझाईस के बाद चुनाव बहिष्कार के निर्णय को लिया गया वापस

भरतपुर। भरतपुर संसदीय क्षेत्र की नदबई विधानसभा के ग्राम खरैरा में ग्रामीणों द्वारा लोकसभा चुनाव के बहिष्कार के निर्णय को वापिस ले लिया गया है। ग़ौरतलब है कि खरैरा के ग्रामीणों द्वारा पंचायत पुर्नगठन के तहत खरैरा को ग्राम पंचायत एक्टा से हटाकर कल्याणपुर में मिलाये जाने के विरोध में लोकसभा चुनाव में मतदान बहिष्कार का ऐलान किया था। सतरंगी सप्ताह के तहत बूथों पर मतदाता गाइड पर्ची वितरण कार्यक्रम के लिए रविवार को ग्राम खरैरा पहुचे जिला परिषद सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप डॉ. वीरेन्द्र सिंह व स्वीप के जिला समन्वयक ओमप्रकाश खूंटेला ने आम नागरिकों से चर्चा की तथा समस्या का समाधान करने के लिए आश्वस्त किया। इस समझाइश के बाद ग्रामीणों ने भी लोकसभा चुनाव में बढ़-चढकर मतदान करने की बात कही। इस अवसर पर ग्राम पंचायत एक्टा के सरपंच प्रदीप गुर्जर, कल्याणपुर के सरपंच नीर गुर्जर, ग्रामीण बलवीर सिंह, शेरसिंह, रामसिंह, महाराज सिंह, नारायण सिंह, हरि सिंह, बच्चू सिंह, मानसिंह, शिवचरन भगत सहित सभी ग्रामवासियों ने जिला प्रशासन की समझाईश से प्रेरित होकर मतदान करने की शपथ ली।।

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!