गुहराज जयंती का हुआ आयोजन
राजाखेड़ा : ग्राम पंचायत महदपुरा के गांव शंकरपुर भूड़ा में श्री रामचंद्र जी के बालसखा श्री गुह्यराज जी की जयंती (चैत्र शुक्ल पंचमी) के शुभ अवसर पर निषाद समाज के द्वारा शोभा यात्रा का आयोजन किया गया इस शोभा यात्रा की शुरुआत गांव शंकरपुर में गुह्यराज जी के मंदिर में पूजा अर्चना कर गुह्यराज जी की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर आरती की गयी इसके बाद शोभायात्रा शुरू होकर 3किमी गदूरी पर स्थिति गांव भूडा़ में स्थित रहना वाली माता के मंदिर पर समापन हुआ
इस यात्रा के दौरान रास्ते मे कई जगह श्रृधालुओं ने शोभा यात्रा में उपस्थित धर्म प्रेमी सज्जनों का माला,साफा,टोपी,अंगवस्त्र पहनाकर एवं नास्ता पानी कराकर स्वागत किया
श्रीरामसखा गुह्यराज सेवा समिति धौलपुर के कार्यकर्ताओं के द्वारा बहुत ही अनुशासन के साथ श्री रामचंद्र एवं महाराज गुह्यराज जी की मित्रता एवं उनके आदर्शों का पालन करने का आग्रह किया इस शोभा यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश एवं धौलपुर जिले के कई गांव से सैकड़ो लोगों ने भाग लिया
यह शोभा यात्रा प्रशासन की निगरानी में बहुत ही अनुशासनात्मक तरीके से सफल हुई। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा