बारात जाने से पहले दूल्हे की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी
भरतपुर। जिले के भुसावर-वैर सडक मार्ग स्थित बाइपास मोड पर आवारा जानवर को बचाने के वजह से अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। जानकारी के अनुसार सिरस गांव निवासी शाहरूख पुत्र उस्मान की आज लालसोट में शादी है। बारात जाने की तैयारियों के बीच दूल्हा शाहरूख अपने फूफाजी सुरोठ निवासी गबरू पुत्र हेज मोहम्मद और परिजन इरफान और सोहिल के साथ कार में सवार होकर भुसावर कस्बे में किसी काम से आए। काम पूरा होने के बाद वे वापस गांव जा रहे थे। बारौली मोड के बाइपास के पास कार के सामने आवारा जानवर आ जाने से कार चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर पलटी खाते हुए सड़क किनारे खेत में उतर गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने कार सवारों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। परिजनों ने बताया कि दूल्हा शाहरूख सांथा में सरकारी टीचर है। जिसकी बारात जाने की तैयारियां चल रही थी।।
हेमंत दुबे