अवैध हथियार लेकर घूम रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर एक विधि से संघर्षरत बालक को लिया संरक्षण में
भरतपुर। जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्री मृदुल कच्छावा आईपीएस के निर्देशन में लोकसभा चुनाव 2024 को शांति पूर्ण कराने हेतु अवैध हथियारों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एएसपी मुख्यालय लालचन्द कायल व सीओ ग्रामीण श्रीमति आकांश आरपीएस के सुपरविजन सेवर थाना पुलिस ने अवैध हथियार लेकर घूमने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर एक विधि से सघर्षरत बालक को सरक्षण में लिया जाकर उनके कब्जे से अवैध हथियार तथा दो बाईकों को जब्त किया गया हे। थानाधिकारी अनिल जसोरिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि गणेशनगर मे प्रीति जाट के मकान के पास बाइक सवार कुछ बदमाशों के पास अवैध हथियार है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रीति जाट के मकान को आने जाने वाले रास्तों की घेराबंदी की गई तो आरोपी पुलिस को वावर्दी आता देख मोटरसाइकिलों को मोड कर भगाने लगे जिन्हें गठित टीम द्वारा अपनी जान की परवाह किये बिना अदम्य साहस का परिचय देते हुये घेरा देकर पकडा। पकडे गये आरोपियों से नाम पता पूछा तो उन्होनें ने अपने नाम भारतसिंह पुत्र हम्बीरसिंह उम्र 22 साल जाति जाट निवासी रुधियानगर थाना कोतवाली भरतपुर, सचिनकुमार उर्फ रावण पुत्र जसवंतसिंह उम्र 21 साल जाति जाट निवासी लखन का वास पैघोर थाना कुम्हेर जिला डीग, नकुल पुत्र धीरज उम्र 20 साल जाति जाट निवासी उवार थाना कुम्हेर जिला डीग का होना बताया। पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 1 पिस्टल, 1 अवैध कट्टा 315 बोर व 3 जिन्दा कारतूसों के साथ गिरफतार करते हुए एक पावर बाईक अपाची व एक मोटरसाईकिल स्पेलेण्डर प्लस जब्त व एक विधि से सघर्षरत बालक को सरक्षण में लिया जाकर उसके कब्जे से एक जिन्दा कारतूस को जब्त किया गया। पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों से अवैध हथियार के संबंध में गहनतापूर्वक पूछताछ की जा रही है कि आरोपी उक्त हथियार को कहां से व किस उद्देश्य से लेकर आये थे।।
भरतपुर से हेमंत दुबे