लोकसभा आम चुनाव से पहले पुलिस फ्लैग मार्च में बहा रही पसीना,राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च।

राजाखेड़ा,धौलपुर

लोकसभा आम चुनाव से पहले पुलिस फ्लैग मार्च में बहा रही पसीना,राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च।

राजस्थान में पहले चरण में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनावों को मद्देनजर राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में पुलिस आरएसी के जवानों के साथ लगातार फ्लैग मार्च कर रही है।आज दिन मंगलवार को अर्ध सुबह जयपुर की पांचवीं आरएसी बटालियन की कंपनी कमांडर पिंकी और प्लाटून कमांडर रेणु,प्लाटून कमांडर बहादुर सिंह और राजाखेड़ा थानाधिकारी वीरसिंह गुर्जर,एसआई सगुण सिंह मीणा सहित आरएसी बल और पुलिस बल ने सौमली,सौमली का घेर,
गंगोलियाँपुरा,सिंघावली,
अंबरपुर,गोपालपुरा अन्य जगह पर पूरी सख्ती के साथ फ्लैग मार्च किया गया।टुकड़ी के द्वारा क्षेत्र के अलग अलग संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर फ्लैग मार्च किया।आगामी 19 अप्रैल को होने वाले आम लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने और शांति पूर्ण तरीके से मतदान कराने,आचार संहिता का सख्त पालन कराने,शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करने और मतदाताओं को भयमुक्त मतदान करने के उद्देश से लगातार पुलिस पैदल फ्लैग मार्च में अपना पसीना बहा रही है।जवानों ने क्रटिकल,
बनरेवल बूथों पर रूट मार्च निकाल करके ज्यादा से ज्यादा भयमुक्त जाकर मतदान करने की भी अपील की।साथ में रामसहाय,गायत्री देवी,पिंकी, मिंटू अन्य आरएसी जवान और
पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट।मनोज राघव के साथ कुश राठौर राजाखेड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!