सवारियों को लेकर टेंपो ड्राइवर और प्राइवेट बस ड्राइवर के बीच हुई मारपीट का मामला दर्ज
भरतपुर। जिले के बयाना सदर थाना इलाके के कलसाड़ा रोड स्थित नगला शीशराम पापरी मोड़ के पास सवारियों को लेकर टेंपो ड्राइवर और प्राइवेट बस ड्राइवर के बीच मारपीट होने का मामला थाने में दर्ज कराया गया है। सदर थाना इलाके के गांव नगला फूला ध्वजा मौरोली निवासी राजेश गुर्जर ने बताया कि उसकी स्टेट कैरिज की प्राइवेट बस है। जो महवा से बयाना वाया कलसाड़ा होते हुए चलती है। इसी रूट पर बयाना-कलसाड़ा रोड पर गांव नगला फूला के ही करतार गुर्जर और अमृत गुर्जर बैटरी का टेंपो चलाते हैं। करीब डेढ़ महीने पहले सवारियां बिठाने के विवाद को लेकर आपस में कहासुनी हो गई थी। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे जब वह महवा से बस को लेकर बयाना की तरफ आ रहा था। पापरी मोड़ के पास आरोपी टेंपो चालक करतार और उसके साथी अमृत गुर्जर ने कहासुनी की रंजिश को लेकर उसकी बस के आगे अपना टेंपो लगा दिया और अपने तीन-चार अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। आरोपियों ने बस के शीशे तोड़ दिए और उसके हाथ में पहनी हुई घड़ी और जेब में रखी करीब 10 हजार की नगदी को छीन लिया। बस कंडक्टर की सूचना पर पार्टनर सुगर सिंह और अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। आरोपियों ने इस रूट पर बस चलाने पर गंभीर वारदात करने की चेतावनी दी है। सदर थाना के हैड कांस्टेबल लालसिंह सैनी ने बताया पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित बस ड्राइवर का मेडिकल मुआयना कराया गया है। मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।।
भरतपुर से हेमंत दुबे