मतदान केदो पर मूलभूत सुविधाओं को लेकर नदबई एसडीएम ने सेक्टर प्रभारीयो के साथ की बैठक

मतदान केदो पर मूलभूत सुविधाओं को लेकर नदबई एसडीएम ने सेक्टर प्रभारीयो के साथ की बैठक

भरतपुर. लोकसभा आम चुनाव के तहत भरतपुर जिले में 19 अप्रैल को होने वाली वोटिंग के मद्देनजर जिले के नदबई एसडीएम गंगाधर मीणा की अध्यक्षता में सेक्टर प्रभारियों की बैठक पंचायत समिति सभागार में आयोजित की गई। आयोजित बैठक में एसडीएम मीणा ने मतदान केन्द्रों पर बिजली-पानी सहित मूलभूत सुविधाओं को लेकर चर्चा करते हुए मतदाताओं की सुविधाओं का ध्यान रखने के लिए मौजूद सेक्टर प्रभारियों को निर्देश प्रदान किए। इससे पहले एसडीएम ने मतदान दौरान शांति व्यवस्था को लेकर चर्चा करते हुए मतदाताओं को जागरुक करने व अधिक से अधिक मतदान कराने का आहृवान किया।इस दौरान पुलिस सीओ पूनम भरगढ़ ने पुलिस व प्रशासन के बीच आपसी सामंजस्य रखते हुए शांति व्यवस्था में सहयोग करने और असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर पाबंद करते हुए तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वही संवेदन और अति-संवेदनशील मतदान केन्द्र पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का आश्वासन दिया। बैठक में एसडीएम उच्चैन विष्णु बंसल, तहसीलदार कैलाश गौतम, तहसीलदार उच्चैन दिनेश यादव, तहसीलदार भरतपुर अक्षय प्रेम सहित समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।।

भरतपुर नदबई से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!