राजाखेड़ा,धौलपुर
धड्डले से दौड़ रही अवैध रेता की ट्रॉलियां,अवैध रेता परिवहन पर नहीं कस पा रहे शिकंजा।
राजस्थान राज्य का सीमावर्ती जिला होने के चलते चंबल नदी से राजस्थान की ओर से राजाखेड़ा मार्ग से अवैध रेता परिवहन कर शहर व अन्य उत्तरप्रदेश के जिलों में अवैध रेता पहुंच रहा है लेकिन प्रशासन और पुलिस इन पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं। एक ओर प्रदेश में अवैध रेता के तहत अभियान चलाए जा रहे हैं।वहीं धौलपुर जिला पुलिस और प्रशासन अवैध रेता पर शिकंजा कसने की कोशिश में है पर राजाखेड़ा में अवैध रेता माफिया ट्रॉली से लगातार चंबल नदी के बीहड़ों के रास्तों से अवैध खनन कर रहे है।जिस पर पुलिस एवं प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है।अल सुबह राजाखेड़ा कस्बे के टाटा मैरिज होम के पास से चंबल के रास्ते से आधा दर्जन अवैध रेता की ट्रॉलियां लगातार निकल रही हैं।जिससे माफिया धड्डले से अवैध रेता की बिक्री में लगे हुए है और ना तो इन पर कोई कार्यवाही होती है और अपनी मनमर्जी से अवैध रेता को पांच गुना दामों में बेच रहे हैं।बेतरतीब चोर रास्ते से अवैध बजरी रेता के ओवर लोड ट्रॉलियां निकलती हैं।
अवैध रेता परिवहन से करीब आधा दर्जन चंबल पहुंच के मार्ग खस्ताहाल……………..राजाखेड़ा कस्बे से लगभग आधा दर्जन मार्गों से ओवरलोड ट्रॉलियों से अवैध बजरी रेता परिवहन किया जाता है और जिसके भारी वजन से सड़कें भी खस्ताहाल हो चुकी हैं।जिन सड़कों में बड़े बड़े गड्डे हो गए है रास्ता दुर्गम है जिससे आमजन को निकलने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है कई बार तो जर्जर सड़कों पर दुपहिया वाहन वाले गिरकर चोटिल हो जाते हैं।अवैध बजरी रेता परिवहन ओवरलोडिंग के चलते आधा दर्जन चंबल किनारों पर बसे गांव में पहुंचने वाले मार्ग की सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं।
अभियान से पहले अवैध रेता के दाम कम,अब लगभग पांच गुना कीमत…………..धौलपुर जिला पुलिस द्वारा लगातार अवैध रेता को लेकर अभियान चलाए जा रहे हैं पूर्व में रहे धौलपुर पुलिस अधीक्षक पूरी तरह से अवैध रेता पर शिकंजा कसे हुए थे।और अभियान से पहले रेता की कीमत भी कम थी जैसे जैसे अवैध रेता पर लगाम लगाई जा रही है तो अवैध बजरी रेता के दामों में बढ़ोत्तरी होती जा रही है पहले से अवैध रेता को पांच गुना दामों में वृद्धि कर बेचा जा रहा है। राजाखेड़ा में अवैध रेता में लगाम लगाने में पुलिस और प्रशासन नाकाम है।
रिपोर्ट।मनोज राघव के साथ कुश राठौर राजाखेड़ा।