नही रहे कॉमरेड गोपाल प्रसाद

नही रहे कॉमरेड गोपाल प्रसाद

आरा, 1 मई 24

भाकपा(माले) जिला कमेटी के सदस्य और जिले के चर्चित मजदूर नेता का. गोपाल प्रसाद (73 वर्ष) का आज मजदूर दिवस, 1 मई 2024 की सुबह 10.30 बजे निधन हो गया। वे प्रोस्टेट कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) से उनका लम्बे समय से इलाज चल रहा था। वे अस्सी के दशक में ही पार्टी से जुड़े थे। वे पिछले चार दशकों से आरा शहर में फूटपाथी दुकानदारों, रिक्शा-ठेला चालकों और अन्य गरीब तबकों के हक़ अधिकार की लड़ाई की मजबूती से अगुवाई कर रहे थे। ऐसे समय में जब देश की मेहनतकश जनता फासीवादी हमले के खिलाफ एक जबरदस्त लड़ रही है, का. गोपाल प्रसाद का चले जाना पार्टी, तमाम गरीबों और अन्य संघर्षशील तबकों के लिए बहुत बड़ी क्षति है।
का. गोपाल प्रसाद की क्रांतिकारी विरासत अमर रहे। कामरेड गोपाल प्रसाद को लाल सलाम!

उनका पार्थिव शरीर स्थानीय उजियारा टोला स्थित उनकी बेटि लक्ष्मी के घर से जहां उनका निधन हुआ, श्रीटोला स्थित भाकपा – माले जिला कार्यालय में लाया जाएगा। पार्टी पोलित वरिष्ठ सदस्य कॉमरेड स्वदेश भट्टाचार्य, राज्य सचिव कॉमरेड कुणाल, ऐपवा महासचिव मीना तिवारी , पोलित ब्यूरो सदस्य रवि राय, लोकयुद्ध संपादक संतोष सहर, जिला सचिव जवाहरलाल सिंह, केंद्रीय कमिटि सदस्य राजू यादव, समेत जिले के कई वरिष्ट नेताओं द्वारा माल्यार्पण और श्रधांजलि देने के बाद देर शाम गांगी स्थित घाट पर अंतिम विदाई दी जयेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!