बयाना नगर पालिका ने पुलिस जाब्ते के साथ बाजार से हटाए अस्थाई अतिक्रमण
भरतपुर। यातायात को सुगम बनाने के लिए नदबई के बाद अब जिले की बयाना नगर पालिका प्रशासन द्वारा पुलिस जाब्ते की मदद से कस्बे में अस्थाई अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। बुधवार से जारी नपा टीम की इस कार्रवाई से बाजार में दुकानदारों के बीच हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। एक बार तो व्यापारियों ने हल्का विरोध भी किया लेकिन प्रशासन के आगे किसी की एक न चली।नगरपालिका के सफाई निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि शहर में यातायात को सुगम बनाने के लिए तहसीलदार और ईओ विनोद कुमार मीणा के नेतृत्व में नगर पालिका टीम ने पुलिस के साथ बाजारों का भ्रमण करते हुए दुकानों के आगे हो रहे अस्थाई अतिक्रमणों को हटाया जा रहा है। इस दौरान दुकानों के आगे रखे तख्त, होर्डिंग के रूप में हो रहे अतिक्रमणों को हटाया गया। अतिक्रमण करने वाले 10 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 1500 रुपए के चालान भी काटे गए। इस दौरान टीम में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र गर्ग, सफाई निरीक्षक पवन कुमार, एटीपी सीएम मीणा, कैशियर दीपक गुप्ता सहित नपा के जमादार- सफाईकर्मी भी मौजूद रहे। उधर, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष विनोद सिंघल ने नपा की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि प्रशासन को छोटे दुकानदारों के बजाय पॉलिथीन निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। इसके साथ ही अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापारियों को पूर्व चेतावनी भी दी जानी चाहिए थी।।
भरतपुर से हेमंत दुबे