बिजली तंत्र को सुदृढ़ करने के लिए अतिरिक्त सिटी जीएसएस 33/11 केवी स्थापित कराया जाएगा….ऋतु बनावत

बिजली तंत्र को सुदृढ़ करने के लिए अतिरिक्त सिटी जीएसएस 33/11 केवी स्थापित कराया जाएगा….ऋतु बनावत

 

भरतपुर। बयाना विधायक ऋतु बनावत ने मंगलवार को प्रशासन, जलदाय और डिस्कॉम के अधिकारियों के साथ उनके संसाधन और तंत्र को विस्तारित करने के लिए फील्ड में जाकर पानी की नई टंकी निर्माण और नए जीएसएस के निर्माण के लिए उपयुक्त जमीन देखी। विधायक ऋतु बनावत ने बताया कि लोगों की पेयजल किल्लत को देखते हुए शहर में नई आकाशीय टंकी का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही ओवरलोड बिजली तंत्र को सुदृढ़ करने के लिए अतिरिक्त सिटी जीएसएस 33/11 केवी स्थापित कराया जाएगा। नगर पालिका पार्षदों और अधिकारियों के साथ जीएसएस के लिए दमदमा रोड पर नगर पालिका के पास और नई आकाशीय टंकी के लिए मदान बांध सिलारियों के पास जमीन देखी गई है। जिसे विभाग के अधिकारियों ने उपयुक्त बताया है। इस दौरान तहसीलदार विनोद मीणा, पार्षद कमल आर्य, पार्षद दिनेश शर्मा, जितेंद्र पटेल, मणि अग्रवाल, कुलदीप शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि बबलेश सैनी, शहर पटवारी रोहित कुमार, मनोज पम्मी, राधेलाल शर्मा आदि मौजूद रहे।।

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!