अवैध हथियारों से फायरिंग करने का आरोपी गिरफ्तार,हथियार बरामद
बयाना. सदर थाना इलाके के गांव नगला अरौदा में धुलंडी के दिन आपसी कहासुनी को लेकर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी गांव अरौदा निवासी रामअवतार (30) पुत्र पूरन गुर्जर है। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में काम लिया गया 315 बोर का अवैध देसी कट्टा और एक खाली कारतूस बरामद किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सदर थाना एसएचओ रामदीन शर्मा, कांस्टेबल हरिकिशन, रोहिताश व मनोज कुमार शामिल रहे। शेष आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है। बता दें कि गांव नगला अरौदा में धुलंडी की शाम गुर्जर पक्ष की ओर से अवैध हथियारों से फायरिंग की गई थी। फायरिंग में जाटव समाज पक्ष के दो लोग दीपक (27) पुत्र झम्मन जाटव और पासवान (16) पुत्र महेश जाटव गोली लगने से गंभीर घायल हो गए थे।।
भरतपुर से हेमंत दुबे