जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने किया उच्चैन व बयाना उपखंड का दौरा

जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने किया उच्चैन व बयाना उपखंड का दौरा

उच्चैन अस्पताल में साफ सफाई की उचित व्यवस्था दिखाई न देने पर व्यक्त की नाराजगी, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

 

भरतपुर। जिला कलक्टर डॉ अमित यादव ने उपखण्ड उच्चैन व बयाना का दौरा कर विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर पेयजल, चिकित्सा एवं विद्युत व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने उपखण्ड उच्चैन के ग्राम भौंट में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत निर्माणाधीन पानी की टंकी एवं डीपबोर का निरीक्षण कर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्य में विलम्ब होने पर नाराजगी जताते हुये कार्य को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला कलक्टर ने झील का बाडा में निर्माणाधीन सीएचसी की बिल्डिंग के कार्य का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने उपखण्ड बयाना के ग्राम फरसो में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल आपूर्ति प्रोजेक्ट की प्रगति का निरीक्षण कर पीएचईडी विभाग को आवश्यक निर्देश प्रदान कर आमजन को आवश्यक पेयजल आपूर्ति कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने बीच मैदान में रखे ट्रांसफार्मर को तुरन्त शिफ्ट करने के निर्देश दिए व पम्प हाउस का निरीक्षण कर कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा। जिला कलक्टर ने उपखण्ड उच्चैन के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर चिकित्साकर्मियों की उपस्थिति पंजिका के आधार पर कार्मिकों की उपस्थिति की जॉच करते हुए समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के जनरल वार्ड, प्रसूति वार्ड सहित दवा भण्डारण का निरीक्षण कर रोगियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने साफ सफाई की उचित व्यवस्था नहीं पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये आवश्यक साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये। इस दौरान उच्चैन के उपखण्ड अधिकारी विष्णु गुप्ता ,उपखण्ड अधिकारी बयाना सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गौरव कपूर, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी भरतपुर मनोहर सिंह, तहसीलदार उच्चैन दिनेश यादव सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।।

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!