भारतीय किसान संघ की बैठक में लिया गया 10 हजार पौधे रोपित करने का संकल्प

भारतीय किसान संघ की बैठक में लिया गया 10 हजार पौधे रोपित करने का संकल्प

 

 

भरतपुर। भारतीय किसान संघ भरतपुर की बैठक का आयोजन किसान भवन भरतपुर में रमन सिंह कसौदा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। भारतीय किसान संघ प्रवक्ता एवं जिला मीडिया प्रभारी इंजीनियर घमंडीसिंह नहारौली ने बताया कि बैठक में भरतपुर जिले में किसान द्वारा 10 हजार पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में भारतीय किसान संघ भरतपुर की समस्त तहसीलों के प्रभारी ग्राम समितियां गठन करने पर जोर दिया गया। भरतपुर जिले की समस्त ग्राम समितियां में ग्राम समितियां का गठन किया जाएगा और प्रत्येक ग्राम समिति में किसान पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। इसके साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में किसानों को बिजली पानी की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु सरकार जल्द से जल्द उचित समाधान करें आदि समस्याओं पर मंथन किया गया। इस अवसर पर रमनसिंह कसौदा, झमनसिंह आर्य, राजेंद्रसिंह कसौदा, इंजीनियर घमंडीसिंह नहारौली, जगतार सिंह उज्जैन, मिट्ठूसिंह इंडोलिया, लक्ष्मणसिंह गुणसारा, विजयसिंह, गिरधारी, भैंशा, रामभरोसी, पुष्पेंद्र जांगिड़, रणधीर पीटीआई, गोपाल, महावीर, नंदकिशोर, फोरनसिंह, रोशनलाल, कृष्णगोपाल, समयसिंह गुर्जर आदि किसान भाई मौजूद रहे।।

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!